अजंता फार्मा के बोर्ड ने 286 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: December 28, 2021 12:58 IST2021-12-28T12:58:40+5:302021-12-28T12:58:40+5:30

अजंता फार्मा के बोर्ड ने 286 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर दवा कंपनी अजंता फार्मा ने मंगलवार को कहा कि उसके बोर्ड ने 286 करोड़ रुपये तक की शेयर पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी है।
इसके तहत कंपनी अधिकतम 2,550 रुपये प्रति शेयर की दर से पुनर्खरीद करेगी।
अजंता फार्मा ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने दो रुपये अंकित मूल्य के 11,20,000 पूर्ण चुकता शेयरों को अधिकतम 2,550 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदने को मंजूरी दी है।
शेयरों की पुनर्खरीद के लिए कुल भुगतान 356 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा। इसमें शेयर पुनर्खरीद के लिए 286 करोड़ रुपये और कर भुगतान के लिए 70 करोड़ रुपये की राशि शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।