एयरबस ने टाटा टेक्नोलॉजीज को रणनीतिक आपूर्तिकर्ता के रूप में चुना

By भाषा | Updated: December 20, 2021 13:36 IST2021-12-20T13:36:43+5:302021-12-20T13:36:43+5:30

Airbus selects Tata Technologies as strategic supplier | एयरबस ने टाटा टेक्नोलॉजीज को रणनीतिक आपूर्तिकर्ता के रूप में चुना

एयरबस ने टाटा टेक्नोलॉजीज को रणनीतिक आपूर्तिकर्ता के रूप में चुना

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर टाटा टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि उसे प्रमुख यूरोपीय कंपनी एयरबस ने रणनीतिक आपूर्तिकर्ता के रूप में चुना है।

टाटा टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही कंपनी एक इंजीनियरिंग, विनिर्माण इंजीनियरिंग और सेवा रणनीतिक आपूर्तिकर्ता (ईएमईएस-3) बन जाएगी।

बयान के मुताबिक, ‘‘एक व्यापक सात महीने लंबी बहुस्तरीय खरीद मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद यह फैसला किया गया। इस मूल्यांकन प्रक्रिया में इंजीनियरिंग, विनिर्माण इंजीनियरिंग और ग्राहक सेवा इंजीनियरिंग कार्यों से संबंधित एयरबस के सभी प्रभागों, सहायक कंपनियों और सहयोगियों को शामिल किया गया।’’

टाटा टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ वारेन हैरिस ने कहा, ‘‘हमें एयरबस द्वारा एक इंजीनियरिंग, विनिर्माण इंजीनियरिंग और सेवा रणनीतिक आपूर्तिकर्ता (ईएमईएस-3) के रूप में चुने जाने की खुशी है और हम कई क्षेत्रों में उनके साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airbus selects Tata Technologies as strategic supplier

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे