एयर एशिया यात्रियों को दे रहा खास ऑफर, 500 रुपये में कराएगा 21 जगहों का सफर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 18, 2018 10:02 IST2018-09-18T10:02:04+5:302018-09-18T10:02:04+5:30

इस ऑफर से आप देश में 21 जगहों की सैर कर सकेंगे। यह ऑफर के तहत पैसेंजर वन-वे ट्रैवल के लिए टिकट बुक सकते हैं।

Airasia best offer for travellers 500 hundreds rupee booking ticket 21 destination | एयर एशिया यात्रियों को दे रहा खास ऑफर, 500 रुपये में कराएगा 21 जगहों का सफर

एयर एशिया यात्रियों को दे रहा खास ऑफर, 500 रुपये में कराएगा 21 जगहों का सफर

नई दिल्ली, 18 सितंबर: हवाई सफर हर किसी का सपना होता है, लेकिन एयरलाइंस के टिकट महंगे होने से उन्हें अपना सपना नामुमिकन लगने लगता है। इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए एयर एशिया कंपनी यात्रियों के लिए एक खास ऑफर लाया है। इस ऑफर से यात्रियों को बस और ट्रेन के टिकट के मुकाबले कम पैसा देना होगा। बताया जा रहा है कि इस ऑफर की शुरुआत 17 सितंबर से ही कर दी गई है। इस तारीख से आप देश के बड़े महानगरों की सफर सस्ते में कर सकते हैं।

500 रुपये में करें इन जगहों की सैर 

आजतक न्यूज ने आईएएएस न्यूज एजेंसी के हवाले बताया कि एयर एशिया मार्केटिंग हेड राजकुमार प्रनाथमन ने कहा कि हम अपने प्रमोशन ऑफर के जरिए लोगों को हवाई सफर करवाना चाहते हैं वो भी सस्ते दामों में। इस ऑफर के तहत आप अमृतसर, बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, इंदौर, कोलकाता, कोच्च‍ि, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पुणे, रांची, श्रीनगर, सूरत और विशाखापट्नम का सफर कर सकते हैं। 

कंपनी ने कहा कि इस ऑफर से आप देश में 21 जगहों की सैर कर सकेंगे। यह ऑफर के तहत पैसेंजर वन-वे ट्रैवल के लिए टिकट बुक सकते हैं। इसके लिए कम से कम 500 रुपये  से लेकर 1000 और 1500 में टिकट बुक कर पाएंगे। यह ऑफर एयर एशिया के हर फ्लाइट्स पर उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत आप 17 सितंबर से 23 सितंबर के भीतर टिकट बुक कर सकेंगे। इस दौरान आप 17 सितंबर से 30 नवंबर, 2019 के बीच यात्रा की खातिर टिकट खरीद सकेंगे। 
 

Web Title: Airasia best offer for travellers 500 hundreds rupee booking ticket 21 destination

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे