हवाई यात्रा साल के अंत तक कोविड-19 से पूर्व स्तर पर पहुंचने की उम्मीद:पुरी

By भाषा | Updated: November 16, 2020 23:37 IST2020-11-16T23:37:11+5:302020-11-16T23:37:11+5:30

Air travel expected to reach Kovid-19 by end of year: Puri | हवाई यात्रा साल के अंत तक कोविड-19 से पूर्व स्तर पर पहुंचने की उम्मीद:पुरी

हवाई यात्रा साल के अंत तक कोविड-19 से पूर्व स्तर पर पहुंचने की उम्मीद:पुरी

हैदराबाद, 16 नवंबर नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक हवाई यात्रा के कोविड-19 से पूर्व के स्तर तक पहुंचने का भरोसा जताया।

वह इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के ‘डेक्कन डायलॉग’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ लॉकडाउन के दो महीने दो दिन बाद हमने 25 मई से हवाई यात्रा शुरू की थी। तब 30,000 यात्री प्रतिदिन की इजाजत दी गयी थी।’’

पुरी ने कहा कि दो-तीन दिन पहले, मेरे हिसाब से दिवाली से पहले हमने 2,25,000 यात्रियों के साथ उड़ान भरी। हम धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से हवाई यात्रा की क्षमता को खोल रहे हैं और अब तक 70 प्रतिशत खोल चुके हैं। उन्होंने अपने सहकर्मियों से इसे 80 प्रतिशत तक ले जाने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझ भरोसा है कि 31 दिसंबर या उसके तुरंत बाद यानी कि एक-दो हफ्तों में हम कोविड-19 से पूर्व के स्तर तक पहुंच जाएंगे।’’

पुरी ने कहा कि उस स्तर पर पहुंच के लिए भी मौजूदा सुरक्षा एवं सफाई प्रोटोकॉल को और मजबूत करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air travel expected to reach Kovid-19 by end of year: Puri

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे