एयर इंडिया के पायलट संगठनों ने वेतन कटौती पर नागर विमानन मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

By भाषा | Published: November 30, 2020 08:52 PM2020-11-30T20:52:01+5:302020-11-30T20:52:01+5:30

Air India pilot organizations seek intervention from civil aviation minister over pay cuts | एयर इंडिया के पायलट संगठनों ने वेतन कटौती पर नागर विमानन मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

एयर इंडिया के पायलट संगठनों ने वेतन कटौती पर नागर विमानन मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

(पहले पैरा में मंत्रालय की जगह मंत्री करते हुए हुए रिपीट)

मुंबई, 30 नवंबर एयर इंडिया के पायलट संगठनों आईपीजी और आईसीपीए ने सोमवार को वेतन कटौती के मुद्दे पर नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से हस्तक्षेप की मांग की औ अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए उनके साथ ‘‘तत्काल’’ बैठक के लिए अनुरोध किया।

पायलट संगठनों ने पुरी को भेजे एक पत्र में कहा, ‘‘सितंबर में हमारी बैठकों में आपने हमारी शिकायतों को सकारात्मक रूप से विचार करने का भरोसा दिया था। अब अन्य विमानन कंपनियां अपने पायलटों के वेतन में कटौती वापस ले रही हैं, जबकि एयर इंडिया के पायलटों के लिए वेतन में कटौती अक्टूबर से और बढ़ गई।’’

उन्होंने संयुक्त पत्र में कहा, ‘‘यह बाजार की वास्तविकता से पूरी तरह अलग है और साथ ही एयर इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों के पायलटों के साथ ऐसा करना अनुचित है।’’

पत्र में कहा गया कि एयर इंडिया और इसकी दो सहायक विमानन कंपनियों एयर इंडिया एक्सप्रेस और एलायंस एयर के पायलटों को लगातार घटा हुआ वेतन मिल रहा है, जो उनके सामान्य वेतन से 70 प्रतिशत तक कम है।

पत्र में आगे कहा गया, ‘‘हमने आपको बताया है कि लागत कटौती के लिए एयर इंडिया प्रबंधन की कवायद किस तरह दुर्भावनापूर्ण और अनुचित है, और विमानन उद्योग के मानकों से इसका कोई संबंध नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air India pilot organizations seek intervention from civil aviation minister over pay cuts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे