Air India: 16 साल बाद 200 से ज्यादा विमान खरीदने पर विचार कर रहा है एयर इंडिया, 70 प्रतिशत विमान के होंगे ‘नैरो बॉडी’
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2022 14:20 IST2022-06-20T14:15:26+5:302022-06-20T14:20:45+5:30
गौरतलब है कि एयरबस ए-350 जैसे ‘वाइड-बॉडी’ के विमान खरीदने के बाद भारत-अमेरिका जैसी लंबी दूरी यात्रा भी अब यात्री आसानी से कर सकते है।

Air India: 16 साल बाद 200 से ज्यादा विमान खरीदने पर विचार कर रहा है एयर इंडिया, 70 प्रतिशत विमान के होंगे ‘नैरो बॉडी’
Air India Buy 200 Plane:एयर इंडिया लि. करीब 200 से ज्यादा विमानों के खरीदने पर विचार कर रहा है। विमानन उद्योग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी है। बताया जाता है कि अगर यह खरीदारी हुई तो यह कमर्शियल एविएशन के इतिहास के सबसे बड़े ऑर्डर्स में से एक हो सकता है। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर मिली है कि इस खरीदारी में 70 प्रतिशत विमान ‘नैरो बॉडी’ वाले हो सकते हैं।
क्या है यह पूरा मामला
सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया, एयरबस के ए-350 विमान खरीदने का मन बना चुकी है हालांकि, ‘नैरो-बॉडी’ वाले विमानों के लिए एयरबस और बोईंग से अभी भी बातचीत चल रही है। आपको बता दें कि एअर इंडिया ने 2006 में 111 विमानों का ऑर्डर दिया था और उसके बाद से उसने अब तक एक भी विमान नहीं खरीदा है।
आपको बता दें कि एयरबस ए-350 जैसे ‘वाइड-बॉडी’ विमान में ईंधन के लिए बड़ी टंकी होती है जिससे वह भारत-अमेरिका जैसी लंबी दूरी की यात्रायें कर सकता है। गौरतलब है कि टाटा समूह ने पिछले साल आठ अक्टूबर को नीलामी में बोली लगाने के बाद इस साल 27 जनवरी को एअर इंडिया का स्वामित्व हासिल किया था।
भारतीय बाजार में किन विमानों का चलन है
मालूम हो कि कोविड महामारी के बाद भारत एविएशन मार्केट्स में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में भारतीय बाजारों में आने वाले दिनों में विमानों की मांग बढ़ने वाली है। मनीकंट्रोल की माने तो भारतीय बाजारों में एयरबस नैरोबॉडी विमानों का दबदबा है। यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा विमान कंपनियां इस तरीके के प्लेन उड़ाती है।
इन में विस्तारा, गो एयरलाइंस इंडिया लि. और एयर एशिया इंडिया लि. भी शामिल है। बताया जाता है कि एयरबस एक महीने में लगभग 50 नैरोबॉडी जेट बनाती है जिसे आने वाले दिनों में बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।