नयी दिल्ली, 24 नवंबर एअर इंडिया के चालक दल का एक सदस्य दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 45 लाख रुपये मूल्य के सोने की कथित तस्करी करते पकड़ा गया। सीमाशुल्क विभाग ने एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक दो घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद चालक दल के सदस्य ने उसके पास चांदी की पॉलिश वाले दो कड़े होने की बात स्वीकार की।
बयान में कहा गया है कि चालक दल के सदस्य को 22 नवंबर 2020 को पकड़ा गया। वह टोरंटो की उड़ान के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था।
इन कड़ों का वजन करीब एक किलोग्राम है। इनका मूल्य 45.34 लाख रुपये आंका गया है। चालक दल के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।