सड़क मंत्रालय, आईआईटी-रुड़की के बीच अनुसंधान एवं विकास के संबंध में समझौता

By भाषा | Updated: January 22, 2021 18:52 IST2021-01-22T18:52:36+5:302021-01-22T18:52:36+5:30

Agreement on Research and Development between Ministry of Roads, IIT-Roorkee | सड़क मंत्रालय, आईआईटी-रुड़की के बीच अनुसंधान एवं विकास के संबंध में समझौता

सड़क मंत्रालय, आईआईटी-रुड़की के बीच अनुसंधान एवं विकास के संबंध में समझौता

नयी दिल्ली, 22 जनवरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईटी)-रुड़की ने राजमार्ग अवसंरचना विकास के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास तथा पठन-पाठन एवं प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए परस्पर सहयोग का एक समझौता किया है।

इस समझौते पर शुक्रवार को यहां हस्‍ताक्षर किए गए। इसके तहत आईआईटी-रुड़की में राजमार्ग अवसंरचना विकास के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास तथा पठन-पाठन एवं प्रशिक्षण पर केन्द्रित एक प्रोफेसर पीठ की व्यवस्था जारी रखने पर सहमति हुई है।

मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस समझौते पर मंत्रालय के सड़क विकास महानिदेशक और विशेष सचिव इन्‍द्रेश कुमार पांडेय और आईआईटी-रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एवं उप-निदेशक प्रोफेसर मनोरंजन परीदा ने हस्‍ताक्षर किए। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव गिरि‍धर अरमाने ने इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता की।

इस करार से राजमार्ग अवसंरचना विकास के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास तथा पठन-पाठन एवं प्रशिक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा।

रुड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईटी) उच्‍च स्‍तरीय प्रौद्योगिकी शिक्षा, इंजीनियरिंग और बेसिक तथा एप्‍लाइड रिसर्च के क्षेत्र में काम करने वाले राष्‍ट्रीय संस्‍थानों में सर्वोच्‍च संस्‍थान है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय देशभर में राष्‍ट्रीय राजमार्गों के विकास और उनके रखरखाव के लिए जिम्‍मेदार है। दोनों संगठनों ने आईआईटी-रुड़की में मंत्रालय की प्रोफेसर पीठ को जारी रखने की सहमति भी जताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreement on Research and Development between Ministry of Roads, IIT-Roorkee

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे