चीन में महामारी के बाद सुधार की लय बिगड़ने से आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ी

By भाषा | Updated: July 15, 2021 17:28 IST2021-07-15T17:28:28+5:302021-07-15T17:28:28+5:30

After the epidemic in China, economic growth slowed down due to deterioration in the pace of recovery | चीन में महामारी के बाद सुधार की लय बिगड़ने से आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ी

चीन में महामारी के बाद सुधार की लय बिगड़ने से आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ी

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 15 जुलाई कोविड-19 महामारी के बाद चीन में आर्थिक सुधार के बाद अब सुस्ती के संकेत दिखने लगे हैं, और वर्ष-दर-वर्ष आधार पर पहली तिमाही में 18.3 प्रतिशत वृद्धि दर के मुकाबले दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था 7.9 प्रतिशत की दर से बढ़ी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की जीडीपी दूसरी तिमाही में वार्षिक आधार पर 7.9 प्रतिशत बढ़ी।

आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में तिमाही आधार पर अर्थव्यवस्था 1.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी।

अन्य आर्थिक संकेतकों की बात करें तो पहली छमाही में औद्योगिक उत्पादन में 15.9 प्रतिशत और खुदरा बिक्री में 23 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ सुधार देखने को मिला।

सर्वेक्षण में शहरी बेरोजगारी दर जून में पांच प्रतिशत रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 0.7 प्रतिशत कम है।

एनबीएस के आंकड़ों के अनुसार पहली छमाही में कुल 69.8 लाख नए शहरी रोजगार सृजित हुए, जो वार्षिक लक्ष्य का 63.5 प्रतिशत है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष की पहली छमाही में चीन की प्रति व्यक्ति व्यययोग्य आय सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर 17,642 युआन (लगभग 2,731 अमेरिकी डॉलर) हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the epidemic in China, economic growth slowed down due to deterioration in the pace of recovery

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे