पुराने वाहनों को कबाड़ में देने के बाद नया वाहन खरीदने पर पथकर में 25 प्रतिशत की छ्रट मिलेगी

By भाषा | Updated: October 6, 2021 23:16 IST2021-10-06T23:16:47+5:302021-10-06T23:16:47+5:30

After discarding the old vehicles, a discount of 25 percent will be given in toll tax on buying a new vehicle. | पुराने वाहनों को कबाड़ में देने के बाद नया वाहन खरीदने पर पथकर में 25 प्रतिशत की छ्रट मिलेगी

पुराने वाहनों को कबाड़ में देने के बाद नया वाहन खरीदने पर पथकर में 25 प्रतिशत की छ्रट मिलेगी

नयी दिल्ली छह अक्टूबर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पुराने वाहनों को कबाड़ में देने पर नए वाहनों की खरीद में राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति के तहत पथकर (रोड टैक्स) में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वाहन कबाड़ नीति में वाहन मालिकों को पुराने और पर्यावरण के लिए खराब प्रदूषणकारी वाहनों को छोड़ने को लेकर प्रेरित करने के लिए एक प्रणाली का प्रस्ताव है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘कबाड़ के लिए वाहन जमा कराने पर मिले प्रमाणपत्र के आधार पर वाहन मालिकों को यह छूट दी जाएगी। यह रियायत गैर-परिवहन (व्यक्तिगत) वाहनों के मामले में 25 प्रतिशत तक और परिवहन (वाणिज्यिक) वाहनों के मामले में 15 प्रतिशत तक है।’’

मंत्रालय ने कहा कि यह रियायत परिवहन वाहनों के मामले में आठ साल तक और गैर-परिवहन वाहनों के मामले में 15 साल तक उपलब्ध होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After discarding the old vehicles, a discount of 25 percent will be given in toll tax on buying a new vehicle.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे