एडीबी शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिये 30 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा

By भाषा | Updated: December 8, 2020 23:54 IST2020-12-08T23:54:38+5:302020-12-08T23:54:38+5:30

ADB to give $ 300 million loan to improve primary healthcare in urban areas | एडीबी शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिये 30 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा

एडीबी शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिये 30 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था को सुदृढ़ करने और उसमें सुधार के लिये 30 करोड़ डॉलर (करीब 2,200 करोड़ रुपये) के कर्ज की मंजूरी दी है।

इस कार्यक्रम से 25.6 करोड़ शहरी आबादी को लाभ होने की उम्मीद है।

एडीबी ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी से भारत की स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव बढ़ा है और इससे उसकी कमजोरियों को सामने आई हैं।

उसने कहा कि इसके जवाब में सरकार ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना शुरू की है। इसका मकसद सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाना है।

कर्ज के अलावा गरीबी उन्मूलन के लिये एडीबी के जापान कोष से कार्यक्रम के क्रियान्वयन और समन्वय, क्षमता निर्माण, नवप्रवर्तन आदि के लिये 20 लाख डॉलर की तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ADB to give $ 300 million loan to improve primary healthcare in urban areas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे