नयी दिल्ली, 20 दिसंबर अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) ने उत्तरप्रदेश में 897 सर्किट किलोमीटर पारेषण लाइन का निर्माण पूरा कर लिया है। यह देश में किसी एक राज्य के भीतर सबसे लंबी पारेषण लाइनों में से एक है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एटीएल की अनुषंगी कंपनी घाटमपुर ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा स्थापित यह पारेषण लाइन कानपुर जिले में स्थित घाटमपुर तापीय बिजलीघर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ सबस्टेशन से जोड़ेगी।
अडाणी ट्रांसमिशन ने कहा, "कंपनी ने 897 सर्किट किलोमाटर की देश की किसी एक राज्य के भीतर सबसे लंबी पारेषण लाइनों में से एक का निर्माण पूरा कर लिया है।"
कंपनी के अनुसार इस पारेषण लाइन में आगरा, ग्रेटर नोएडा और हापुड़ में चार 765किलो वोल्ट (केवी) और 400 केवी की विद्युत लाइन शामिल हैं। यह परियोजना सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव के आधार पर तैयार की गई है।
अडाणी ट्रांसमिशन के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिल सरदाना ने बयान में कहा, “कोविड महामारी के दौरान भी इस बड़ी परियोजना का पूरा होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।