Adani stocks crash: 180 मिनट में 245016.51 रुपये स्वाहा?, अदाणी समूह की 10 कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट, शेयर बाजार बेहाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 21, 2024 11:55 IST2024-11-21T11:54:12+5:302024-11-21T11:55:39+5:30

Adani stocks crash: बीएसई पर समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 22.99 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 20 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 19.53 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस में 18.14 प्रतिशत की गिरावट आई।

Adani stocks crash live updates Rs 245016-51 lost in 180 minutes huge fall in shares of 10 companies of Adani Group, stock market in trouble | Adani stocks crash: 180 मिनट में 245016.51 रुपये स्वाहा?, अदाणी समूह की 10 कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट, शेयर बाजार बेहाल

file photo

Highlightsएनडीटीवी में 14.37 प्रतिशत तथा अदाणी विल्मर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई।बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 2,45,016.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई।एनएसई निफ्टी 186.75 अंक फिसलकर 23,331.75 पर रहा।

Adani stocks crash: अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को सुबह के कारोबार में भारी गिरावट आई और इसकी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से 2.45 लाख करोड़ रुपये (लगभग 3 घंटे यानी 180 मिनट) घट गया। उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों के भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई है। बीएसई पर समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 22.99 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 20 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 19.53 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस में 18.14 प्रतिशत की गिरावट आई।

अदाणी पावर के शेयरों में 17.79 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 17.59 प्रतिशत, एसीसी में 14.54 प्रतिशत, एनडीटीवी में 14.37 प्रतिशत तथा अदाणी विल्मर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। समूह की कुछ कंपनियों ने दिन के लिए अपनी निचली सीमा स्तर को छुआ। सुबह के कारोबार के दौरान समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 2,45,016.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसका असर घेरलू बाजार में भी दिखा। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 536.89 अंक की गिरावट के साथ 77,041.49 अंक पर और एनएसई निफ्टी 186.75 अंक फिसलकर 23,331.75 पर रहा।

अमेरिकी अभियोजकों ने अदाणी (62), उनके भतीजे सागर अदाणी और अन्य पर सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का आरोप लगाया। एक अनुमान के अनुसार इससे समूह को संभावित रूप से दो अरब डॉलर से अधिक का लाभ हो सकता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उन अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छुपाया गया, जिनसे अदाणी समूह ने इस परियोजना के लिए अरबों डॉलर जुटाए थे। अमेरिकी कानून अपने निवेशकों या बाजारों से जुड़े विदेशों में भ्रष्टाचार के आरोपों को आगे बढ़ाने की अनुमति देता है। अदाणी समूह से इन आरोपों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

Web Title: Adani stocks crash live updates Rs 245016-51 lost in 180 minutes huge fall in shares of 10 companies of Adani Group, stock market in trouble

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे