Adani Group Share News: मूडीज ने अडाणी समूह की 4 कंपनियों को ‘नकारात्मक’ किया, शेयर गिरे, बाजार पूंजीकरण 10.2 लाख करोड़ रुपये घटा, जानें मार्केट का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2023 08:59 PM2023-02-13T20:59:10+5:302023-02-13T21:00:18+5:30

Adani Group Share News:  अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में सोमवार को भी गिरावट जारी रही। कंपनी ने हालांकि बाजार धारणा सकारात्मक बनाने का प्रयास किया और कहा कि उसकी वृद्धि योजनाएं कायम हैं, व्यापारिक योजनाएं पूरी तरह वित्त पोषित हैं और वह शेयर धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध बना हुआ है।

Adani Group Share News Moody's 'negative' 4 companies shares fell market capitalization decreased by Rs 10-2 lakh crore know condition market | Adani Group Share News: मूडीज ने अडाणी समूह की 4 कंपनियों को ‘नकारात्मक’ किया, शेयर गिरे, बाजार पूंजीकरण 10.2 लाख करोड़ रुपये घटा, जानें मार्केट का हाल

एजेंसी मूडीज ने समूह की चार कंपनियों के परिदृश्य को ‘स्थिर’ से ‘नकारात्मक’ कर दिया है, जिससे समूह के शेयरों पर प्रतिकूल असर पड़ा।

Highlightsअडाणी समूह की सात कंपनियों का बाजार मूल्य आधा रह गया है।समूह ने वृद्धि लक्ष्य और पूंजीगत व्यय में कटौती की खबरों को खारिज कर दिया।सौर, हरित हाइड्रोजन और हवाई अड्डों के विस्तार की योजनाएं सही रास्ते पर हैं।

Adani Group Share News: अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर सोमवार को नुकसान के साथ बंद हुए। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सात प्रतिशत से अधिक टूटा। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने समूह की चार कंपनियों के परिदृश्य को ‘स्थिर’ से ‘नकारात्मक’ कर दिया है, जिससे समूह के शेयरों पर प्रतिकूल असर पड़ा।

बाजार में मिले-जुले रुख कारोबार के बीच समूह की कंपनियों के शेयर नुकसान में बंद हुए। ब्रोकरेज फर्म स्टॉक्सबॉक्स के शोध प्रमुख मनीष चौधरी ने कहा, "अडाणी समूह के शेयर आज दबाव में रहे। कारोबार के दौरान समूह के लिए नकारात्मक सूचनाएं अधिक थी। इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

इन सूचनाओं में मूडीज की अडाणी समूह की चार कंपनियों के दृष्टिकोण को लेकर रेटिंग घटाया जाना शामिल है।’’’ उन्होंने कहा कि 24 जनवरी से लेकर आज तक कारोबारी सत्रों में अडाणी समूह की कंपनियों (अंबुजा, एसीसी और एनडीटीवी सहित) का बाजार पूंजीकरण लगभग 10.2 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 53 प्रतिशत घट चुका है।

बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को 7.03 प्रतिशत के नुकसान से 1,717.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान, कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 1,662.65 रुपये पर आ गया था। समूह की प्रमुख कंपनी का बाजार मूल्यांकन 14,797.22 करोड़ रुपये घटकर 1.95 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (एपीएसईजेड) का शेयर 5.25 प्रतिशत के नुकसान से 553.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं अंबुजा सीमेंट्स भी 5.17 प्रतिशत गिरकर 342.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। एपीएसईजेड का बाजार पूंजीकरण 6,620.82 करोड़ रुपये घटकर 1.19 लाख करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह, अडाणी पावर 156.10 रुपये, अडाणी ट्रांसमिशन 1,126.85 रुपये, अडाणी ग्रीन एनर्जी 687.75 रुपये और अडाणी टोटल गैस 1,195.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके अलावा, अडाणी विल्मर के शेयर नुकसान के साथ 414.30 रुपये, एनडीटीवी 198.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इन सभी कंपनियों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट रही और बीएसई पर कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए। दिन में, बीएसई में अडाणी ट्रांसमिशन 1,126.85 रुपये, अडाणी ग्रीन एनर्जी 687.75 रुपये और अडाणी टोटल गैस 1,195.35 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया।

इसके अलावा, एसीसी का शेयर 3.06 प्रतिशत के नुकसान के साथ 1,823.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस बीच, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सूचकांक सोमवार को 250.86 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,431.84 अंक पर बंद हुआ। 

Web Title: Adani Group Share News Moody's 'negative' 4 companies shares fell market capitalization decreased by Rs 10-2 lakh crore know condition market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे