अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 4,667 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एसईसीआई के साथ करार किया

By भाषा | Updated: December 14, 2021 13:31 IST2021-12-14T13:31:26+5:302021-12-14T13:31:26+5:30

Adani Green Energy ties up with SECI to supply 4,667 MW of renewable energy | अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 4,667 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एसईसीआई के साथ करार किया

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 4,667 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एसईसीआई के साथ करार किया

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर अडाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने 4,667 मेगावाट हरित ऊर्जा की आपूर्ति के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) के साथ एक करार किया है।

कंपनी के एक बयान के मुताबिक, यह दुनिया में हरित विद्युत क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा खरीद समझौता (पीपीए) है।

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, "यह भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में तेजी लाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के भारत के दोहरे उद्देश्य को सक्षम करने की हमारी यात्रा में एक और कदम है।"

उन्होंने कहा कि सीओपी 26 की कार्यवाही के बाद, यह तेजी से स्पष्ट हो रहा है कि दुनिया जिस रफ्तार से कम कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रही थी, उसे उससे तेजी से इस ओर बढ़ना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Green Energy ties up with SECI to supply 4,667 MW of renewable energy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे