अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 4,667 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एसईसीआई के साथ करार किया
By भाषा | Updated: December 14, 2021 13:31 IST2021-12-14T13:31:26+5:302021-12-14T13:31:26+5:30

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 4,667 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एसईसीआई के साथ करार किया
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर अडाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने 4,667 मेगावाट हरित ऊर्जा की आपूर्ति के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) के साथ एक करार किया है।
कंपनी के एक बयान के मुताबिक, यह दुनिया में हरित विद्युत क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा खरीद समझौता (पीपीए) है।
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, "यह भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में तेजी लाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के भारत के दोहरे उद्देश्य को सक्षम करने की हमारी यात्रा में एक और कदम है।"
उन्होंने कहा कि सीओपी 26 की कार्यवाही के बाद, यह तेजी से स्पष्ट हो रहा है कि दुनिया जिस रफ्तार से कम कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रही थी, उसे उससे तेजी से इस ओर बढ़ना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।