अडाणी एंटरप्राइजेज को ओड़िशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 1,169 करोड़ रुपये का आर्डर मिला

By भाषा | Updated: April 2, 2021 21:32 IST2021-04-02T21:32:52+5:302021-04-02T21:32:52+5:30

Adani Enterprises receives orders worth Rs 1,169 crore from National Highways Authority of India in Odisha | अडाणी एंटरप्राइजेज को ओड़िशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 1,169 करोड़ रुपये का आर्डर मिला

अडाणी एंटरप्राइजेज को ओड़िशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 1,169 करोड़ रुपये का आर्डर मिला

नयी दिल्ली, दो अप्रैल अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि उसने ओड़िशा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 1,169.10 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना हासिल की है।

यह ठेका अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण अनुषंगी अडाणी रोड ट्रांसपोर्ट लि. (एआरटीएल) ने हासिल किया है।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘एआरटीएल को ओड़िशा में रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-130-सीडी रोड के कार्की खंड के अंतर्गत छह लेन के बादाकुमारी के विकास के लिये परियोजना आबंटन पत्र मिला है। यह परियोजना कंपनी को एचएएम (हाइब्रिड एन्यूटी मोड) के तहत मिला है।’’

कंपनी ने कहा कि परियोजना की लागत 1,169.10 करोड़ रुपये है और इसे दो साल में पूरा करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Enterprises receives orders worth Rs 1,169 crore from National Highways Authority of India in Odisha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे