अडाणी एंटरप्राइजेज को पहली तिमाही में 265.60 करोड़ रुपये का मुनाफा
By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:56 IST2021-08-03T20:56:09+5:302021-08-03T20:56:09+5:30

अडाणी एंटरप्राइजेज को पहली तिमाही में 265.60 करोड़ रुपये का मुनाफा
नयी दिल्ली, तीन अगस्त अडाणी एंटरप्राइजेज लि. (एईएल) ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 265.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। परिचालन आमदनी बढ़ने की वजह से कंपनी अच्छा मुनाफा कमा पाई है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज को 65.67 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था।
बीएसई का भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून की तिमाही में उसकी परिचालन से एकीकृत आय बढ़कर 12,578.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,265.19 करोड़ रुपये रही थी।
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘एईएल हमेशा से समूह का इनक्यूबेशन इंजन रही है। हमारे कई नए कारोबार के सृजन में तेजी आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।