नायका के आईपीओ को अंतिम दिन 81.78 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: November 1, 2021 22:14 IST2021-11-01T22:14:05+5:302021-11-01T22:14:05+5:30

81.78 times subscribed on the last day of Nykaa IPO | नायका के आईपीओ को अंतिम दिन 81.78 गुना अभिदान

नायका के आईपीओ को अंतिम दिन 81.78 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, एक नवंबर नायका के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के अंतिम दिन 81.78 गुना अभिदान मिला। एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लि. सौंदर्य और वेलनेस उत्पाद ऑनलाइन बिक्री मंच नायका का परिचालन करती है। कंपनी के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों ने जबर्दस्त रुचि दिखाई है।

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 5,352 करोड़ रुपये के 2,54,85,479 शेयरों के आईपीओ के लिए कुल 2,16,59,47,080 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के खंड को 91.18 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 112.02 गुना तथा खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 12.24 गुना अभिदान मिला। बृहस्पतिवार को पहले दिन ही आईपीओ को पूर्ण अभिदान मिल गया था।

एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के आईपीओ के तहत 630 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश की गई है। इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 4,19,72,660 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाए हैं।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,058-1,125 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 2,396 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 81.78 times subscribed on the last day of Nykaa IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे