एमपीईडीए की स्थापना का 50वां वर्ष, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

By भाषा | Updated: August 25, 2021 21:57 IST2021-08-25T21:57:56+5:302021-08-25T21:57:56+5:30

50th year of establishment of MPEDA, employees honored | एमपीईडीए की स्थापना का 50वां वर्ष, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

एमपीईडीए की स्थापना का 50वां वर्ष, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर एक साल तक चलने वाले स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर प्राधिकरण में 25 साल की नौकरी पूरी करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। एमपीईडीए ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुये कहा कि इस अवसर पर वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से एमपीईडीए से जुड़े पेंशनरों, निर्यातकों और सभी क्षेत्रीय प्रभागों और सोसाइटियों सहित सैकड़ों लोगों को समारोह में शामिल किया गया। ये समारोह मंगलवार से शुरू हुये हैं। कोच्चि के सीमा शुल्क आयुकत मोहम्मद यूसुफ इस मौके पर मुख्य अतिथि थे। वहीं समारोह की अध्यक्षता एमपीईडीए के अध्यक्ष के एस श्रीनिवास ने की। श्रीनिवास ने अपने संबोधन में पिछले पांच दशकों में एमपीईडीए के विकास और उपलब्धियों की जानकारी दी और साथ ही अगले 50 साल की कार्ययोजना भी पेश की। उन्होंने समुद्री खाद्य निर्यात के त्वरित विकास के लिये प्राधिकरण के मौजूदा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों, निर्यातकों की कड़ी मेहनत की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50th year of establishment of MPEDA, employees honored

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Authority