निसान मैग्नाइट की 5,000 बुकिंग मिलीं

By भाषा | Updated: December 7, 2020 20:09 IST2020-12-07T20:09:06+5:302020-12-07T20:09:06+5:30

5,000 bookings found for Nissan Magnite | निसान मैग्नाइट की 5,000 बुकिंग मिलीं

निसान मैग्नाइट की 5,000 बुकिंग मिलीं

मुंबई, सात दिसंबर निसान मोटर इंडिया को हाल में पेश कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइ्ट की 5,000 बुकिंग हासिल हुई हैं। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसे अधिकतर बुकिंग कार के टॉप वैरिएंट के लिए मिली है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वाहन के लिए देशभर में 50,000 से ज्यादा लोगो ने पूछताछ की है। कंपनी ने दो दिसंबर को 20 से अधिक वैरिएंट के साथ इस कार को पेश किया। इसकी पेशकश कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू है।

कंपनी ने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक बुकिंग दो टॉप वैरिएंट एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम के लिए हुई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि नयी निसान मैग्नाइट को भारतीय ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस कार ने ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ (विश्व के लिए भारत में निर्मित) में हमारे विश्वास को बढ़ाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5,000 bookings found for Nissan Magnite

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे