नई दिल्ली: आज अगर आप शेयर में निवेश करने का सोच रहे हैं तो इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे अच्छा मौका है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके इन शेयरों को निकाल सकते हैं।
सबसे पहले इस सूची में एचएएल है क्योंकि आज बुलिश ब्रेकआउट रहेगा, इसके तहत मार्केट में तेजी रहती है और भाव चढ़ते हैं। एचएएल के एक शेयर को आप 2240 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 2190 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 2290 रुपये और दूसरा टारगेट 2345 रुपये रखना होगा।
इस क्रम में दूसरा शेयर फोर्टिस का है, जिसे आप 366 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉप लॉस 357 रुपये है, इसमें आपको पहला टारगेट 375 रुपये और दूसरा टारगेट 383 रुपये रखने में मुनाफा कमा सकते हैं। यह पूरी जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है।
गेब्रियल इंडिया लिमिटेड के भावों में तेजी रहने की उम्मीदइसके बाद गेब्रियल इंडिया लिमिटेड के शेयरों की बात आती है, जिसमें भी बुलिश मोमंटम रहने वाला है, आप 410 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉप लॉस 395 रुपये तक रखें, तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 425 रुपये और 440 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 409.90 रुपये है।
एलेकॉन में भी वॉलयूम सपोर्ट है, जिसके एक शेयर को आप 956 रुपये में खरीद सकते हैं, इसे स्टॉप लॉस 908 रुपये, पहला टारगेट 1005 रुपये और दूसरा टारगेट 1055 रुपये रह सकता है। वहीं, जियोफिन से भी रिकवरी करने की बेहतर उम्मीद है, इसका एक शेयर 227 रुपये है, स्टॉप लॉस 220 रुपये, पहला टारगेट 234 रुपये और दूसरा टारगेट 240 रुपये रहने वाला है।
इंट्राडे निफ्टी, बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी, जिसका सपोर्ट लेवल 19,700 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 19,670 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 19,870 और दूसरा रेसिसटेंस 19,980 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 43,620 और दूसरा सपोर्ट लेवल 43,470 रहेगा। पहला रेसिसटंस 43, 870 और दूसरा रेसिसटेंस 43, 950 रहगेा।