भारतमाला परियोजना के तहत 35 मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाए जाएंगे: गडकरी

By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:17 IST2021-10-22T23:17:24+5:302021-10-22T23:17:24+5:30

35 multi-modal logistics parks to be set up under Bharatmala project: Gadkari | भारतमाला परियोजना के तहत 35 मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाए जाएंगे: गडकरी

भारतमाला परियोजना के तहत 35 मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाए जाएंगे: गडकरी

नागपुर, 22 अक्टूबर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत देश में करीब 35 मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाए जाएंगे और जिनमें से चार महाराष्ट्र में प्रस्तावित हैं।

गडकरी ने महाराष्ट्र के वर्धा जिला के सिंधी में एक मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) और राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के अवसर पर यह बात कही।

मंत्री ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत देश में लगभग 35 मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) बनाए जाएंगे, और चार एमएमएलपी महाराष्ट्र में विकसित किए जाएंगे, जिनमें जालना, नासिक, सोलापुर और सांगली शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ये एमएमएलपी हमारी अर्थव्यवस्था और निर्यात को गति देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 multi-modal logistics parks to be set up under Bharatmala project: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे