लैटेंट व्यू के आईपीओ को 326.49 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:18 IST2021-11-12T20:18:41+5:302021-11-12T20:18:41+5:30

326.49x subscribed for LatentView's IPO | लैटेंट व्यू के आईपीओ को 326.49 गुना अभिदान

लैटेंट व्यू के आईपीओ को 326.49 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 12 नवंबर लैटेंट व्यू एनालिटिक्स लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आज निर्गम के आखिरी दिन 326.49 गुना अभिदान मिल गया। कंपनी के आईपीओ के प्रति सभी श्रेणी के निवेशकों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, लैटेंट व्यू के 600 करोड़ रुपये के 1,75,25,703 शेयरों के आईपीओ पर 5,72,18,82,528 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 850.66 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड में 145.48 गुना अभिदान मिला। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों पर 119.44 गुना बोलियां मिलीं।

आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं जबकि 126 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 190 से 197 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

लैटेंट व्यू ने एंकर निवेशकों से 267 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 326.49x subscribed for LatentView's IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे