अडानी एंटरप्राइजेज को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 233.95 करोड़ का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: May 5, 2021 20:35 IST2021-05-05T20:35:16+5:302021-05-05T20:35:16+5:30

233.95 crore net profit to Adani Enterprises in the fourth quarter of the last financial year | अडानी एंटरप्राइजेज को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 233.95 करोड़ का शुद्ध लाभ

अडानी एंटरप्राइजेज को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 233.95 करोड़ का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली पांच मई अडानी एंटरपाइेज लि. ने बुधवार को बताया कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 282.2 प्रतिशत बढ़कर 233.95 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार बीएसई बताया को को बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी समेकित आय 13,688.95 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की अवधि में यह आय 13,698.09 करोड़ रुपये थी।

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, ‘‘सड़क, पानी, हवाई अड्डों, और डाटा केंद्रों में विस्तार करने में हमें जो सफलता मिली है वह अडानी समूह और हमारे शेयरधारकों के लिए लाभ का सौदा रहा है।। इसके अतिरिक्त सौर विनिर्माण, खनन और हवाई अड्डों से संबंधित हमारे असाधारण व्यवसाय, अडानी समूह की प्रतिबद्धताओं पर खड़ा उतरने की क्षमता के उत्कृष्ट उदाहरण हैं।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में समेकित आधार 61 करोड़ के मुकाबले सात गुना बढ़कर 413 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि चौथी तिमाही में लाभ 179 करोड़ रुपये के एक बार के असाधारण नुकसान से प्रभावित भी हुआ।’’

कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसकीा सौर बिजली उत्पादन 95 प्रतिशत बढ़कर 376 मेगावाट हो गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर एक रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

कंपनी का शेयर 1,267.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 233.95 crore net profit to Adani Enterprises in the fourth quarter of the last financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे