सोने में 231 रुपये और चांदी में 256 रुपये की गिरावट

By भाषा | Updated: January 27, 2021 18:39 IST2021-01-27T18:39:56+5:302021-01-27T18:39:56+5:30

231 rupees in gold and 256 rupees in silver | सोने में 231 रुपये और चांदी में 256 रुपये की गिरावट

सोने में 231 रुपये और चांदी में 256 रुपये की गिरावट

नयी दिल्ली, 27 जनवरी दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 231 रुपये की गिरावट के साथ 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है।

सोने पिछले कारोबारी सत्र में 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 256 रुपये टूटकर 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 65,870 रुपये प्रति किलोग्राम का था।

बुधवार को आरंभिक कारोबार के दौरान रुपये में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले आठ पैसे की तेजी थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों की बहुमूल्य धातुओं के भाव क्रमश: 1,850 डॉलर और 25.41 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे।

मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी के अनुसार, ‘‘आज दिन के उत्तरारर्द्ध में सामने आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के संबंध में फैसले आने से पहले सोने की कीमतों में स्थिरता रही जहां निवेशकों को दुनिया की विशालतम अर्थव्यवस्था की ओर से एक प्रोत्साहन पैकेज मिलने का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 231 rupees in gold and 256 rupees in silver

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे