21 राज्यों में ‘अटल इन्क्यूबेशन केंद्रों’ को 220.55 करोड़ रुपये का वितरण किया गया

By भाषा | Updated: October 2, 2021 18:22 IST2021-10-02T18:22:19+5:302021-10-02T18:22:19+5:30

220.55 crores disbursed to 'Atal Incubation Centers' in 21 states | 21 राज्यों में ‘अटल इन्क्यूबेशन केंद्रों’ को 220.55 करोड़ रुपये का वितरण किया गया

21 राज्यों में ‘अटल इन्क्यूबेशन केंद्रों’ को 220.55 करोड़ रुपये का वितरण किया गया

नागपुर, दो अक्टूबर सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग ने अटल नवोन्मेषण मिशन के तहत देश के 21 राज्यों में अटल इन्क्यूबेशन केंद्रों (एआईसी) को 220.55 करोड़ रुपये का वितरण किया है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी से यह तथ्य सामने आया है।

अटल इन्क्यूबेशन केंद्र नवप्रवर्तन वाली स्टार्टअप कंपनियों को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।

भोपाल निवासी आशीष कोलारकर ने नीति आयोग से सूचना के अधिकार के तहत इस बारे में जानकारी मांगी थी। आरटीआई के तहत 31 अगस्त तक राज्यवार इन एआईसी को मिली मंजूरी और उनके किए गए वितरण का ब्योरा मांगा गया था।

आरटीआई के तहत दिए गए जवाब में कहा गया है कि अटल नवोन्मेषण मिशन (एआईएम) तथा नीति आयोग द्वारा 59 एआईसी का वित्तपोषण किया गया है। 31 अगस्त, 2021 तक कुल 2,324 स्टार्टअप का ‘इन्क्यूबेशन’ किया गया।

नीति आयोग ने आज की तारीख तक 21 राज्यों के इन्क्यूबेशन केंद्रों को 220.55 करोड़ रुपये का वितरण किया है।

राज्यवार बात की जाए, तो कर्नाटक को 38.07 करोड़ रुपये, तमिलनाडु को 25.58 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 23.49 करोड़ रुपये, तेलंगाना को 21.51 करोड़ रुपये, दिल्ली को 21.68 करोड़ रुपये, गुजरात को 14.15 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश को 12.16 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश 12.2 करोड़ रुपये, केरल को 8.31 करोड़ रुपये, राजस्थान को 8.5 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश को 5.75 करोड़ रुपये, असम को 3.42 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ को 3.86 करोड़ रुपये, बिहार को दो करोड़ रुपये, गोवा को 1.82 करोड़ रुपये, हरियाणा को दो करोड़ रुपये, जम्मू-कश्मीर को दो करोड़ रुपये, ओडिशा को चार करोड़ रुपये, पुडुचेरी को 2.77 करोड़ रुपये, सिक्किम को 4.1 करोड़ रुपये और पंजाब को 3.1 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 220.55 crores disbursed to 'Atal Incubation Centers' in 21 states

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे