संकट में फंसे छोटे उद्योग के लिए 20 हजार करोड़, कुटीर लघु उद्योग के लिए बंपर ऐलान, बड़ी बातें

By स्वाति सिंह | Published: May 13, 2020 04:48 PM2020-05-13T16:48:50+5:302020-05-13T16:59:47+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कुटीर लघु उद्योग के लिए ऐसे 6 कदम उठाएंगे। इसमें 2 ईपीफ के लिए, NBFC से जुड़े 2 फैसले और 1 एमएफआई से जुड़े हैं।' वित्त मंत्री ने बताया कि एमएसएमई को 1 साल तक ईएमआई से राहत दी जाएगी।

20 thousand crores for small industry trapped, announcement for cottage small scale industry. all you need to know | संकट में फंसे छोटे उद्योग के लिए 20 हजार करोड़, कुटीर लघु उद्योग के लिए बंपर ऐलान, बड़ी बातें

वित्त मंत्री ने बताया कि एमएसएमई को 1 साल तक ईएमआई से राहत दी जाएगी।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया था।सीतारमण ने कहा कि कुटीर लघु उद्योग के लिए ऐसे 6 कदम उठाएंगे।

नई दिल्ली: कल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इस राहत पैकेज के इस्तेमाल के बारे में वित मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को विस्तार से बताया।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि समाज के कई वर्गों से बातचीत कर पैकेज तैयार किया गया है। पैकेज के जरिए ग्रोथ को बढ़ाना है। भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। इसलिए इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान कहा जा रहा है। वित्त मंत्री ने बताया कि एमएसएमई को 3 लाख करोड़ का बिना गांरटी का लोन दिया जाएगाष। इससे 45 लाख एमएसएमई को फायदा होगा।'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कुटीर लघु उद्योग के लिए ऐसे 6 कदम उठाएंगे। इसमें 2 ईपीफ के लिए, NBFC से जुड़े 2 फैसले और 1 एमएफआई से जुड़े हैं।'

वित्त मंत्री ने बताया कि एमएसएमई को 1 साल तक ईएमआई से राहत दी जाएगी। इसके तहत 25,00 करोड़ तक वाले एमएसएमई को फायदा मिलेगा। इस राहत पैकेज के इस्तेमाल के बारे में वित मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को विस्तार से बताया। इस दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना ने देश-दुनिया के सामने कई संकट खड़े किए, लेकि इस चुनौती के समय भी पीएम मोदी देश के लिए अवसर देखते हैं।'

MSME के लिए 6 बड़े ऐलान

1. एमएसएमई को क्रेडिट फ्री लोन दिया जाएगा।

2. MSME को 3 लाख करोड़ रुपये का लोन गारंटी फ्री मिलेगा।

3. 45 लाख एमएसएमई को इससे फायदा मिलेगा।

4. MSME को एक साल तक ईएमआई चुकाने से मिली राहत।

5. जिस MSME का टर्नओवर 100 करोड़ है वे 25 करोड़ तक लोन ले सकते हैं।

6. जो लोन दिया जाएगा उसे चार सालों में चुकाना है। यह 31 अक्टूबर 2020 तक वैलिड है।

7. स्ट्रेस्ड MSMEs के लिए 20 हजार करोड़ रुपये सब-ऑर्डिनेट डेट दिया जाएगा। इससे 2 लाख एमएसएमई को फायदा मिलेगा।

8. सरकार GSTMSE को 4 हजार करोड़ रुपये का मदद देगी। GSTMSE बैंक को क्रेडट गारंटी देंगे।

Web Title: 20 thousand crores for small industry trapped, announcement for cottage small scale industry. all you need to know

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे