सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने बुधवार (20 दिसंबर) को वित्त वर्ष 2015-16 के आंकड़े जारी किए जिनके अनुसार देश में 30,567 लोगों की सालाना सैलरी एक करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है। इन सभी लोगों ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न में विभाग को ये जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं भारत के 20 ऐसे लोगों पर जिनका वेतन देश में सबसे ज्यादा माना जाता है। ये आंकड़े पिछले वित्त वर्ष के वेतन पर आधारित हैं। इस लिस्ट में सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी काफी नीचे हैं क्योंकि साल 2008-09 से ही उन्होंने वेतन नहीं बढ़वाया है।
ये हैं सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 15 भारतीय, मुकेश अंबानी हैं काफी पीछे
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 22, 2017 20:48 IST