30 हजार भारतीयों की सालाना सैलरी एक करोड़ से ज्यादा, जानिए कितने कमाते हैं 100 करोड़

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 20, 2017 05:22 PM2017-12-20T17:22:32+5:302017-12-20T17:38:31+5:30

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) द्वारा बुधवार (20 दिसंबर) को ये आंकड़े जारी किए।

Over 30,000 Indians earned over a crore rupees in salary annually | 30 हजार भारतीयों की सालाना सैलरी एक करोड़ से ज्यादा, जानिए कितने कमाते हैं 100 करोड़

30 हजार भारतीयों की सालाना सैलरी एक करोड़ से ज्यादा, जानिए कितने कमाते हैं 100 करोड़

वित्त वर्ष 2015-16 में भारत में 30,567 लोगों की सालाना सैलरी एक करोड़ रुपये या उससे ज्यादा रही। इन सभी लोगों ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न में ये जानकारी दी है। इनमें से 29 हजार लोगों का वेतन एक करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये के बीच रहा। ऐसे लोगों की औसत सैलरी 1.77 करोड़ रुपये रही। वहीं पाँच लोगों ने अपनी आय सैलरी 100 करोड़ रुपये सालाना बतायी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) द्वारा बुधवार (20 दिसंबर) को ये आंकड़े जारी किए।

सीबीडीटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 30 हजार से ज्यादा भारतीयों ने अपने इनकम टैक्स रिटर्न्स में एक करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना वेतन दिखाया। 1228 भारतीयों ने अपना सालाना वेतन पांच करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच बताया। 346 लोगों ने अपना सालाना वेतन 10 करोड़ से 25 करोड़ रुपये सालाना के बीच बताया। 58 लोगों ने अपनी सालाना सैलरी 25 करोड़ से 50 करोड़ रुपये के बीच बतायी। 11 भारतीयों ने अपनी सैलरी 50 करोड़ से 100 करोड़ रुपये के बीच बतायी।  

भारत में प्रोग्रेसिव टैक्स सिस्टम लागू है। ढाई लाख रुपये सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगता। ढाई लाख से पांच लाख रुपये सालाना आय पर पाँच प्रतिशत टैक्स लगता है। पाँच लाख से 10 लाख रुपये सालाना आय पर 20 प्रतिशत टैक्स लगता है। 10 लाख रुपये से ज्यादा सालाना आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होता है। 

सीबीडीटी के आंकड़ों के अनुसार इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों में 2.77 करोड़ लोग ढाई लाख रुपये सालाना आय तक वाले हैं। वित्त वर्ष 2015-16 में 4.36 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न भरा था। फाइनेंसियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 में 5430 लोगों ने अपनी सालाना आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी थी। वित्त वर्ष 2012-13 में इनमें से करीब पांच हजार लोगों की सालाना आय एक करोड़ से पांच करोड़ रुपये सालाना थी।

Web Title: Over 30,000 Indians earned over a crore rupees in salary annually

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे