लाइव न्यूज़ :

SVB के पतन के दो दिन बाद अब सिग्नेचर बैंक भी बंद, जानिए अमेरिकी इतिहास की तीसरी बड़ी बैंक विफलता को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति जो बाइडन

By आजाद खान | Updated: March 13, 2023 11:19 IST

एक के बाद एक बैंकों के बंद होने पर बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि 'अमेरिकी लोग और अमेरिकी बिजनेस जगत को हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी बैंकों में जमा रकम सुरक्षित है और उन्हें जब भी इसकी जरूरत होगी, वह इसे निकाल सकते हैं।'

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका में एक और बैंक के बंद होने की खबर सामने आई है। इससे दो दिन पहले सिलिकॉन वैली बैंक भी बंद हुआ था। ऐसे में इस पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी कर कहा है कि मामले में जिम्मेदार लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा।

वॉशिंगटन डीसी: कैलिफोर्निया के अधिकारियों द्वारा सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के दो दिन बाद ही यह दूसरी घटना है जब नियामकों ने न्यूयॉर्क स्थित सिग्नेचर बैंक को भी बंद कर दिया है। ऐसे में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की अगर माने तो एक के बाद एक बैंकों के बंद होने से दुनिया के वित्तीय बाजारों पर इसका भारी प्रभाव पड़ा है और इसने दुनिया भर के वित्तीय मार्केट को हिलाकर रख दिया है जिसमें अरबों डॉलर की जमाराशि फंस गई है।

गौर करने वाली बात यह है कि इसी तरीके से कुछ दिन पहले भी सिलिकॉन वैली बैंक भी बंद हो गया जिससे कई स्टार्टअप्स और सीईओ को बड़ा झटका लगा था। आपको बता दें कि 7 मार्च 2023 को एसवीबी फाइनेंशियल ग्रुप जो सिलिकॉन वैली बैंक की मूल कंपनी है ने ट्वीट कर फोर्ब्स की सूची में लगातार शामिल होने पर गर्व करने की बात कही थी। ऐसे में इस ट्वीट के ठीक तीन दिन बाद लगभग 40 साल से चल रहे सिलिकॉन वैली बैंक को अमेरिकी रेगुलेटर्स ने बंद करने का आदेश दे दिया था।

यूएस ट्रेजरी विभाग ने क्या कहा है

मामले में बोलते हुए यूएस ट्रेजरी विभाग और अन्य बैंक नियामकों द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में यह कहा गया है कि सिग्नेचर बैंक के सभी जमाकर्ताओं को पूर्ण बनाया जाएगा साथ ही इस बात का भी ध्यान दिया जाएगा कि इससे करदाता को नुकसान नहीं हो और न ही उन्हें कोई लॉस सहना होगा। 

खबरों की अगर माने तो इस बैंक के बंद होने के बाद अमेरिकी बैंकिंग इतिहास में यह तीसरा बैंक है जो बंद हुआ है। 

बैंकों के बंद होने पर क्या बोले है अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन

मामले में बोलते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'इस गड़बड़ी के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बड़े बैंकों की निगरानी और रेगुलेशन को भी मजबूत किया जाएगा ताकि फिर ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े। 

यही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'अमेरिकी लोग और अमेरिकी बिजनेस जगत को हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी बैंकों में जमा रकम सुरक्षित है और उन्हें जब भी इसकी जरूरत होगी, वह इसे निकाल सकते हैं।' 

टॅग्स :बिजनेसUSAजो बाइडनJoe Biden
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारकागज उद्योग को सरकार की सपोर्ट की सख्त जरूरत, आईपीएमए

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारRupee vs Dollar: कमजोर रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 प्रति डॉलर पर पहुंचा, कैसे उठेगा?

कारोबारM-Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 को जबरदस्त फायदा, 96,201 करोड़ रुपये बढ़ा मार्केट कैप

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल