वर्ष 2019-20 में सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद से 2 करोड़ किसानों को लाभ हुआ : तोमर
By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:01 IST2021-02-02T22:01:12+5:302021-02-02T22:01:12+5:30

वर्ष 2019-20 में सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद से 2 करोड़ किसानों को लाभ हुआ : तोमर
नयी दिल्ली, 2 फरवरी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि वर्ष 2019-20 में सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सात उत्पादों की खरीद से 2 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ हुआ ।
तोमर ने निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में हालांकि कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीद से न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों की सटीक संख्या का आकलन करना कठिन है ।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा एमएसपी की घोषणा और खरीद कार्य पर सम्पूर्ण बाजार से प्रतिक्रिया आती है जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न अधिसूचित फसलों के लिये एमएसपी पर या उससे उपर निजी खरीद होती है ।
उन्होंने कहा, ‘‘ वर्ष 2019-20 में सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीद से 2,01,16,575 किसानों को फायदा हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।