असीम पर 14 लाख कुशल कर्मियों को मिली रोजगार पेशकश, 1.3 करोड़ की जानकारियां डाली गयीं: सरकार

By भाषा | Updated: December 29, 2020 22:46 IST2020-12-29T22:46:13+5:302020-12-29T22:46:13+5:30

14 lakh skilled workers got employment offer on Aseem, 1.3 crore details were added: Govt | असीम पर 14 लाख कुशल कर्मियों को मिली रोजगार पेशकश, 1.3 करोड़ की जानकारियां डाली गयीं: सरकार

असीम पर 14 लाख कुशल कर्मियों को मिली रोजगार पेशकश, 1.3 करोड़ की जानकारियां डाली गयीं: सरकार

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर सरकार ने मंगलवार को बताया कि असीम पोर्टल पर दिसंबर माह तक 1.3 करोड़ कुशल कर्मियों की जानकारियां डाली गयी हैं। इनमें से करीब 14 लाख रोजगार की पेशकशें मिली हैं।

इस पोर्टल की शुरुआत जुलाई 2020 में की गयी थी। यह पोर्टल देश के सभी प्रमाणित कुशल कर्मियों की एक निर्देशिका है।

एक बयान में कहा गया, ‘‘दिसंबर तक 1.3 करोड़ कुशल कर्मियों का विवरण पोर्टल पर डाला गया और लगभग 14 लाख नौकरी की पेशकश की गयी।’’

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने कहा कि अभी प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई 3.0) के तीसरे चरण के लिये दिशानिर्देश और अपेक्षित मानक संचालन प्रक्रिया की तैयारी चल रही है। जल्द ही कौशल योजना शुरू की जायेगी।

पीएमकेवीवाई 3.0 को सितंबर में व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था। इस योजना का लक्ष्य 2020-21 के दौरान आठ लाख उम्मीदवारों को 948.90 करोड़ रुपये के व्यय के साथ प्रशिक्षित करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 lakh skilled workers got employment offer on Aseem, 1.3 crore details were added: Govt

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे