नेताजी की 125वें जयंती, गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व समारोह बड़े स्तर पर मनाया जाएंगे:कोविंद

By भाषा | Updated: January 29, 2021 13:23 IST2021-01-29T13:23:48+5:302021-01-29T13:23:48+5:30

125th birth anniversary of Netaji, 400th Prakash Parv celebrations of Guru Tegh Bahadur will be celebrated on a grand scale: Kovind | नेताजी की 125वें जयंती, गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व समारोह बड़े स्तर पर मनाया जाएंगे:कोविंद

नेताजी की 125वें जयंती, गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व समारोह बड़े स्तर पर मनाया जाएंगे:कोविंद

नयी दिल्ली, 29 जनवरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस वर्ष नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती और गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व का उल्लेख करते हुए कहा कि इन दोनों महापुरुषों के जयंती समारोह बड़े पैमाने पर मनाए जाएंगे।

बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, ‘‘आज जब भारत दुनिया में अपनी नयी पहचान के साथ आगे बढ़ने के लिए तत्पर है तो हमें भी उतने ही बड़े संकल्पों को सिद्ध करना होगा। 2021 का यह वर्ष हमारे लिए इसलिए भी अहम है।’’

उन्होंने कहा कि देश ने कुछ दिन पहले 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया है। यह वर्ष नेताजी की 125वीं जन्मजयंती का वर्ष भी है। नेताजी के 125वें जयंती वर्ष को बड़े पैमाने पर मनाने के लिए सरकार ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ हम सबके पूज्य, गुरु तेगबहादुर का 400वां प्रकाशपर्व भी हम पूरी श्रद्धा के साथ मनाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि इन समारोहों के साथ ही, देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव का शुभारंभ भी इसी वर्ष होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 125th birth anniversary of Netaji, 400th Prakash Parv celebrations of Guru Tegh Bahadur will be celebrated on a grand scale: Kovind

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे