टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की हिस्सेदारी बिक्री के प्रबंधन की दौड़ में 11 मर्चेंट बैंकर

By भाषा | Updated: February 7, 2021 11:23 IST2021-02-07T11:23:25+5:302021-02-07T11:23:25+5:30

11 merchant bankers in the race to manage government stake sale in Tata Communications | टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की हिस्सेदारी बिक्री के प्रबंधन की दौड़ में 11 मर्चेंट बैंकर

टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की हिस्सेदारी बिक्री के प्रबंधन की दौड़ में 11 मर्चेंट बैंकर

नयी दिल्ली, सात फरवरी गोल्डमैन सैश, जेएम फाइनेंशियल और एक्सिस कैपिटल सहित 11 मर्चेंट बैंकर टाटा कम्युनिकेशंस लि. (टीसीएल) में सरकार की 26.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री का प्रबंधन करने की दौड़ में हैं।

सरकार 20 मार्च, 2021 तक टाटा कम्युनिकेशंस लि. (पूर्व में वीएसएनएल) में अपनी समूची हिस्सेदारी बिक्री पेशकश और रणनीतिक ब्रिकी के जरिये बेचेगी।

मर्चेंट बैंकर नौ फरवरी को निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के अधिकारियों के समक्ष इस बारे में प्रस्तुतीकरण देंगे। दीपम की वेबसाइट पर डाले गए नोटिस में यह जानकारी दी गई है।

इस दौड़ में शामिल अन्य मर्चेंट बैंकरों में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, यस सिक्योरिटीज और इलारा कैपिटल हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की वीएसएनएल का निजीकरण 2002 में किया गया था। इस समय कंपनी की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश रणनीतिक भागीदार पैनाटोन फिनवेस्ट को किया गया था। साथ ही उसे प्रबंधन नियंत्रण का भी स्थानांतरण किया गया था।

रणनीतिक विनिवेश के बाद कंपनी का नाम बदलकर टाटा कम्युनिकेशंस लि. हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 merchant bankers in the race to manage government stake sale in Tata Communications

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे