विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'उरी' बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही है. साल की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनने का सम्मान भी इस फिल्म को मिल चुका है. निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म के लिए विक्की कौशल की खूब तारीफ हो रही है.
यामी भी फिल्म की कामयाबी से खुश हैं और उनका कहना है कि उनके अब तक के करियर की यह सबसे बेस्ट स्क्रप्टि रही है. जी हां, यामी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इस बात को माना है. उन्होंने कहा, ''यह मेरी आज तक की सबसे बेहतरीन स्क्रप्टि थी.
जब मैं फिल्म के डायरेक्टर से पहली बार मिली तो उन्होंने मुझसे एक ही बात कही कि हम ऐसी फिल्म बनाएंगे जिस पर आम लोगों के साथ सेना को भी गर्व हो. उन्होंने न केवल इस विषय की संवेदनशीलता को समझा, बल्कि हर चीज को जिम्मेदारी के साथ बखूबी पर्दे पर उतारा.
इसलिए फिल्म की कामयाबी का सबसे ज्यादा श्रेय निर्देशक को ही जाता है. मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं कि एक ऐसी फिल्म के साथ नाम मेरा जुड़ा जो एक अच्छा संदेश दे रही है.''