Jammu Kashmir: उरी में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़, सेना को मिली कामयाबी, 2 आतंकी ढेर
By आकाश चौरसिया | Updated: June 23, 2024 13:30 IST2024-06-23T12:57:39+5:302024-06-23T13:30:55+5:30
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है, मिली खुफिया जानकारी के अनुसार चलाए गए ऑपरेशन में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस बात की जानकारी सेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी।

फोटो क्रेडिट- एक्स
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियान 'बजरंग' के तहत नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया। मिली खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना के द्वारा 22 जून को 'बजरंग' नाम से ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसके तहत सेना और आतंकवादियों के मुठभेड़ तभी से लगातार जारी थी। हालांकि, अभी कुछ और आतंकवादियों के छिपे होनी की आशंका सेना की ओर से जाहिर की गई है।
मारे गए आतंकवादियों की अभी सेना ने कोई जानकारी सार्वजनिक की है। क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरी तरह से सूचना आने के बाद ही सेना की ओर से कोई बयान सामने आएगा। हालांकि, यह रिपोर्ट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार है।
At least two terrorists were killed as security forces foiled an infiltration bid along the Line of Control (LoC) in the Uri sector of Jammu and Kashmir's Baramulla district.
— IndiaToday (@IndiaToday) June 23, 2024
According to sources, army personnel noticed suspicious movement along the LoC in the Gohallan area of… pic.twitter.com/PrPrdyq5ya
भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, “उरी सेक्टर में 22 जून को शुरू किए गए घुसपैठ विरोधी ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारा गया है और अभी ऑपरेशन जारी है।”
One terrorist has been killed in the ongoing anti-infiltration Operation that was launched on 22 Jun in the Uri Sector; Operations are continuing: Indian Army pic.twitter.com/GHhSxghGgM
— ANI (@ANI) June 23, 2024
जम्मू-कश्मीर का यह क्षेत्र अक्सर सेना और आतंकियों की झड़पों और घुसपैठ के प्रयासों का स्थल रहा है, जिससे यह भारतीय सुरक्षा अभियानों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया है। न्यूज एजेंसी ने शनिवार को अधिकारियों के हवाले से बताया कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जब उन्होंने गोहल्लन इलाके में संदिग्ध गतिविधि होने का पता चला। इसके बाद सेना ने अपना अभियान शुरू किया था।
Based on specific intelligence inputs, an anti infiltration Operation was launched in the Uri Sector. Contact was established with infiltrating terrorists and Operations are in progress: Indian Army pic.twitter.com/m1rwd9Vnhg
— ANI (@ANI) June 22, 2024
सेना के अधिकारियों की मानें तो इस अभियान में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना इस बात का करना पड़ रहा है कि घुसपैठिये ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं, लेकिन हमनें भी हार नहीं मानी। इसी का नतीजा है कि सेना को इतनी बड़ी सफलता मिली।
बारामूला जिले में भी हुआ था कुछ ऐसा
इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए। 7 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर दीपक मोहन ने राफियाबाद में मीडिया को बताया था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान उस्मान और उमर के रूप में की गई है, दोनों पाकिस्तान मूल के थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।