राज्यसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर ने अनुच्छेद 370 को हटाने ऐलान किया है। अब जम्मू कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है। अब जम्मू कश्मीर भी केंद्र शासित राज्य बनेगा। ऐसे में लेखक चेतन भगत ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की है।
इससे पहले कश्मीर में तनाव की स्थिति कुछ दिनों से देखने को मिल रही थी। सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई थी, साथ ही पूरे कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इतना ही नहीं देर रात से कई बड़े नेताओं को नजरबंद भी कर दिया गया था।ऐसे में चेतन भगत ने ट्वीट करके लिखा है कि आखिरकार कश्मीर आजाद हो गया है।
5 अगस्त, 2019. कश्मीर आखिरकार आजाद हुआ। बढ़ने के लिए स्वतंत्र, भविष्य बनाने के लिए स्वतंत्र। # Article370 जाता है। #OneCountryOneSystem
चेतन ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि # Article370 को हटाने का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने और हिंसा भड़काने के बहाने के रूप में राज्य का दुश्मन है। देश को शांति से चलाने दें। ऐसा कुछ भी न करें जिससे आपको पछतावा हो
माहिरा खान ने किया ट्वीट
एक्ट्रेस माहिरा ने ट्वीट करके लिखा है कि जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है, ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है...जन्नत जल रही है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं।#Istandwithkashmir #kashmirbleedsउनके इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग माहिरा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। माहिरा के अलावा वीना मलिक ने ट्वीट करके भारत की सेना पर कमेंट किया है।