जब स्मिता पाटिल के लिए राज बब्बर ने छोड़ दिया था घर, परिवारवालों ने रख दी थी अजीब शर्त

By अनिल शर्मा | Updated: June 23, 2021 09:56 IST2021-06-23T09:27:08+5:302021-06-23T09:56:10+5:30

राज बब्बर ने दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी नादिरा बब्बर हुईं। शादीशुदा होते हुए भी राज बब्बर स्मिता के साथ रहने लगे थे। दोनों का रिश्ता परिवारवालों को मंजूर नहीं था। उधर स्मिता पर नादिरा और राज बब्बर का घर तोड़ने का आरोप लगा तो वहीं राज बब्बर को घर और स्मिता में से किसी एक को चूनने को कहा गया।

When Raj Babbar had left the house for Smita Patil, the family had put a strange condition before actor | जब स्मिता पाटिल के लिए राज बब्बर ने छोड़ दिया था घर, परिवारवालों ने रख दी थी अजीब शर्त

जब स्मिता पाटिल के लिए राज बब्बर ने छोड़ दिया था घर, परिवारवालों ने रख दी थी अजीब शर्त

Highlightsबॉलीवुड एक्टर राज बब्बर आज 69 साल के हो गएराज बब्बर ने रीना रॉय के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘इन्साफ का तराजू’ में अभिनय कियाराज बब्बर ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में कार्य किया जिसमें पंजाबी और बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं

बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर आज 69 साल के हो गए। उम्र के इस पड़ाव में उन्होंने ना सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि राजनीति में भी काफी नाम कमाया। एक दौर था जब हिंदी सिनेमा में राज बब्बर की एक्टिंग की खूब तारीफें हुआ करतीं। उनकी फिल्में हिट होने के बाद उन्हें ‘लो बजट अमिताभ’तक कहा जाने लगा था। यही वो समय रहा जब राज बब्बर की जिंदगी में स्मिता पाटिल की एंट्री हुई। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि घर तक छोड़ना पड़ गया। ये ना सिर्फ राज बब्बर के साथ हुआ बल्कि स्मिता पाटिल को भी अपना घर छोड़ना पड़ा था।

राज बब्बर और स्मिता, दोनों ने एक-दूसरे के लिए छोड़ दिया था घर

 राज बब्बर ने दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी नादिरा बब्बर हुईं। शादीशुदा होते हुए भी राज बब्बर स्मिता के साथ रहने लगे थे। दोनों का रिश्ता परिवारवालों को मंजूर नहीं था। उधर स्मिता पर नादिरा और राज बब्बर का घर तोड़ने का आरोप लगा तो वहीं राज बब्बर को घर और स्मिता में से किसी एक को चूनने को कहा गया। स्मिता पाटिल के साथ विवाह करने के बाद जब उन्होंने अपने घर में बताया तो उनके माता-पिता ने इस बात पर एतराज जताते हुए कहा कि तुमको घर और स्मिता पाटिल दोनों में से किसी एक को चुनना होगा। राज और स्मिता किसी कीमत पर एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते थे। लिहाजा राज बब्बर ने अपना घर छोड़ दिया। वहीं स्मिता के लिए उनकी मां रोल मॉडल थीं और उनकी जिन्दगी में मां का फैसला बहुत मायने रखता था,लेकिन राज बब्बर से अपने रिश्ते को लेकर स्मिता ने मां की भी नहीं सुनी। और उन्होंने भी अपना घर छोड़ दिया।

नमक हलाल में शशि कपूर का रोल पहले राज बब्बर को ऑफर हुआ था

बता दें,  नादिरा मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और फिल्म निर्देशक थीं। नादिरा से राज बब्बर के दो संतानें हुईं। आर्य बब्बर और जूही बब्बर। वहीं स्मिता से प्रतीक बब्बर हुए। राज बब्बर ने रीना रॉय के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘इन्साफ का तराजू’ में अभिनय किया। इस फिल्म में उन्होंने एक बलात्कारी की भूमिका निभाई। राज बब्बर ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में कार्य किया जिसमें पंजाबी और बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं। बॉलवुड फिल्म ‘नमक हलाल’ में उनको पहले शशि कपूर का रोल मिला था लेकिन वह इस रोल को किसी कारण वंश नहीं कर पाए थे।

Web Title: When Raj Babbar had left the house for Smita Patil, the family had put a strange condition before actor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे