सुशांत सिंह राजपूत के निधन की बात को एक महीने बाद बी फैंस स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। सुशांत ने निधन के बाद से उनकी ड्रीम फिल्म पानी सुर्खियों में है। शेखर कपूर की पानी फिल्म के लिए सुशैंत कई बड़ी फिल्मों को ठुकरा दिया था।इस फिल्म में संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' और 'पद्मावत' जैसी फिल्में भी शामिल हैं। खैर, यशराज फिल्म्स और शेखर कपूर के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस होने के नाते ये फिल्म ठंडे बस्ते में ही चली गई थी। लेकिन अब शेखर फिर से फिल्म को बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
लेकिन फैंस को शायद ये ना पता हो कि पहले इस फिल्म में सुशांत की जगह कोई और एक्टर था। पानी में ऋतिक रोशन को सुशांत सिंह राजपूत ने रिप्लेस किया था। ऋतिक रोशन इस फिल्म को करने के लिए काफी उत्सुक थे और उनके लिए शेखर कपूर के साथ काम करना किसी सपने के जैसा था।
इस फिल्म से ऋतिक रोशन का पत्ता ही साफ हो गया था और कृष 3 के प्रमोशन के दौरान इस फिल्म के बारे में बात करने से ही इंकार कर दिया था। जब ऋतिक से इस बारे में पूछा गया था कि सुशांत ने पानी में आपको रिप्लेस कर दिया है तो एक्टर ने कहा था कि 'मुझे इस बारे में कैसा पता होगा कुछ...?' इतना कहते ही ऋतिक रोशन वहां से चलते बने थे।
बता दें, सुशांत सुसाइड केस में पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। यही नहीं, बांद्रा पुलिस मामले में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है। मालूम हो, 34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। टीवी से अभिनय जगत में कदम रखने वाले सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राबता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।