जब सुशांत सिंह राजपूत से फैन ने की थी जल्दी ना मरने की अपील, जानिए क्या था दिवंगत अभिनेता का जवाब

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 15, 2020 13:58 IST2020-07-15T13:58:10+5:302020-07-15T13:58:10+5:30

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को सुसाइड कर लिया था। उनके निधन से फैंस और बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। इस बीच एक्टर का एक पुराना रिप्लाई वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फैन से जल्दी ना मरने का वादा किया था।

When a fan asked Sushant Singh Rajput to not die too soon | जब सुशांत सिंह राजपूत से फैन ने की थी जल्दी ना मरने की अपील, जानिए क्या था दिवंगत अभिनेता का जवाब

सुशांत के निधन से उभर नहीं पा रहे हैं फैंस (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने पोस्टफैंस और तमाम सेलेब्स को आ रही दिवंगत अभिनेता की याद

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीना पूरा हो गया है। इस बीच दिवंगत अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री ने याद किया। मालूम हो, सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी, जिसके चलते उनके फैंस सहित बॉलीवुड को गहरा सदमा पहुंचा है। 

फैन ने की थी सुशांत की तारीफ

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

वहीं, फैंस लगातार सोशल मीडिया पर एक्टर से जोड़ी पुरानी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत का पुराना कमेंट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सुशांत एक ऐसे अभिनेता थे, जोकि सोशल मीडिया पर अपने फैंस के कमेंट्स पर रिप्लाई जरूर देते थे। इसी क्रम में एक बार उनके फैन ने कमेंट किया था, 'सर, सर, सर, प्लीज इतनी जल्दी मत मरिए और ऐसे ही अच्छी फिल्में करते रहिए। हम जैसे लोगों को मोटीवेट करते रहिए। आपके जैसे अब महज कुछ ही लोग बचे हैं। प्लीज किसी भी चीज पर इतनी जल्दी हार मत मानिए।'

सुशांत ने दिया था ये रिप्लाई

सुशांत सिंह राजपूत ने भी इस कमेंट पर रिप्लाई दिया था। उन्होंने लिखा था, 'हां, मैं पक्का ऐसा ही करूंगा। प्रोत्साहन के लिए आपका शुक्रिया। प्लीज जल्दी मत मारिएगा पढ़कर मैं थोड़ा हैरान हूं। हाहाहा पक्का दोस्त।' वैसे सुशांत को अक्सर ही अपने फैंस के साथ बातचीत करते हुए देखा जाता था। यही नहीं, वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को फॉलो बैक भी करते थे। फिलहाल, अब सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं। इससे उनके फैंस काफी टूट गए हैं। यही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद उनके दोस्त भी उन्हें काफी याद कर रहे हैं।

तमाम सेलेब्स को आई सुशांत की याद

लंबे समय तक सुशांत के दोस्त रहे निर्देशक मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने 14 जुलाई को उन्हें याद करते इंस्टाग्राम पर फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) की सेट पर की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'आज एक महीना हो गया। अब मुझे कभी तुम्हारा फोन भी नहीं आएगा।' 

सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा, 'हमारे बीच जो प्रेम था उसे बयां करने के लिए मेरे शब्द काफी नहीं होंगे। जब तुम कहते थे की यह हमदोनों से परे है वह बात सच है। तुमने खुले दिल से हर चीज से प्यार किया । तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। तुम्हें गए हुए 30 दिन हुए लेकिन तुमसे प्रेम जीवन भार का था।'

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: When a fan asked Sushant Singh Rajput to not die too soon

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे