शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम स्टार्ट फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा है। 2018 में आई इस फिल्म की कहानी देश में बिजली की समस्या को बड़े करीने से दिखाती है। 21 सितम्बर को रिलीज हुई ये फिल्म आम लोगों से जुड़ी बिजली की समस्या पर चोट करती है। फिल्म कई सरकारी विकास और कल्याण दावों की हकीकत सामने लाती है। अगर आप ने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा तो परेशान ना हो जल्द ही ये फिल्म टीवी पर आने वाली है।
बत्ती गुल मीटर चालू की है ये कहानी
फिल्म की कहानी सुशील कुमार पंत उर्फ एस. के. (शाहिद कपूर) से जुड़ी हुई है। सुशील, ललिता यानी श्रद्धा कपूर और सुंदर मोहन त्रिपाठी यानी देवेन्दू शर्मा तीनों दोस्त हैं। कहानी उत्तराखंड के टिहरी के रहने वालों की हैं। जहां अक्सर लाइट की समस्या होती है। मगर बिजली के ना होने के बावजूद सुंदर मोहन के प्रिंटिंग प्रेस का 54 लाख का बिल आता है।
लाख शिकायत करने के बाद भी उसकी सुनी नहीं जाती और वह आत्महत्या कर लेता है। शील और ललिता को दोस्त के चले जाने से धक्का लगता है और वह इंडस्ट्रियल इलाके में बिजली कंपनियों की मनमानी के खिलाफ वह कोर्ट जाने का फैसला करते हैं। कोर्टरूम में उनकी मुलाकात वकील गुलनार (यामी गौतम) से होती है।
इस चैनल पर आएगी फिल्म
बत्ती गुली मीटर चालू फिल्म जल्द ही जी टीवी पर आने वाली है। हालांकि अभी इस फिल्म की कोई डेट तय नहीं हुई है मगर ज़ी सिनेमा पर इस फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है।