Aamir Khan Girlfriend: रीना दत्ता और किरण राव के बाद गौरी स्प्रैट?, तीसरी बार निकाह, 3 बच्चे के पिता आमिर खान फिर बनेंगे दूल्हा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2025 14:49 IST2025-03-15T14:48:11+5:302025-03-15T14:49:05+5:30

Aamir Khan Girlfriend: आमिर ने गौरी स्प्रैट के बारे में कहा, ‘‘ वह बेंगलुरु से हैं और हम एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। लेकिन, हमारा संपर्क करीब डेढ़ साल पहले हुआ। वह मुंबई में थीं और हमारी मुलाकात संयोगवश हुई, हम संपर्क में रहे और फिर यह सब अपने आप हो गया।’’

watch Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt after Reena Dutta and Kiran Rao Will marry 3rd time father of 3 children Aamir Khan become groom again see video | Aamir Khan Girlfriend: रीना दत्ता और किरण राव के बाद गौरी स्प्रैट?, तीसरी बार निकाह, 3 बच्चे के पिता आमिर खान फिर बनेंगे दूल्हा

file photo

Highlightsशाहरुख खान और सलमान खान से भी मुलाकात की थी। पहली शादी 1986 में फिल्म निर्माता रीना दत्ता से की थी।किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए।

Aamir Khan Girlfriend: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए खुलासा किया कि वे दोनों एक साल से अधिक समय से साथ हैं। अभिनेता ने एक अनौपचारिक मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम के दौरान मीडिया को गौरी स्प्रैट के बारे में बताया। आमिर ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि यह एक अच्छा अवसर होगा, ताकि आप सब उनसे मिल सकें। अब हमें अपनी निजी जिंदगी को छिपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’’ इसके अलावा, आमिर ने यह भी बताया कि गौरी ने हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान से भी मुलाकात की थी।

  

आमिर ने गौरी स्प्रैट के बारे में कहा, ‘‘ वह बेंगलुरु से हैं और हम एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। लेकिन, हमारा संपर्क करीब डेढ़ साल पहले हुआ। वह मुंबई में थीं और हमारी मुलाकात संयोगवश हुई, हम संपर्क में रहे और फिर यह सब अपने आप हो गया।’’ आमिर ने पहली शादी 1986 में फिल्म निर्माता रीना दत्ता से की थी, लेकिन 2002 में दोनों अलग हो गए थे।

इसके बाद आमिर खान ने 2005 में निर्देशक किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए। इस कार्यक्रम में आमिर ने स्प्रैट का हाथ थामे हुए 1976 की हिंदी फिल्म 'कभी कभी' का गाना ''कभी कभी मेरे दिल में'' भी गाया।

Web Title: watch Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt after Reena Dutta and Kiran Rao Will marry 3rd time father of 3 children Aamir Khan become groom again see video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे