War Movie Review: पर्दे पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की 'वॉर', बॉलीवुड सेलेब्स ने दिए ये खास रिएक्शन्स

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 2, 2019 11:03 IST2019-10-02T11:03:47+5:302019-10-02T11:03:47+5:30

वॉर फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। इस फिल्म से आम जनता से लेकर सेलेब्स तक से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

war movie review hrithik roshan tiger shroff vaani kapoor film bollywood clebs review- | War Movie Review: पर्दे पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की 'वॉर', बॉलीवुड सेलेब्स ने दिए ये खास रिएक्शन्स

War Movie Review: पर्दे पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की 'वॉर', बॉलीवुड सेलेब्स ने दिए ये खास रिएक्शन्स

Highlightsवॉर फिल्म का फैंस को काफी समय से इंतजार थाफिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है

टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती को रिलीज हुई है। फैंस के अंदर शानदार ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर खासा उत्साह है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। इस फिल्म से आम जनता से लेकर सेलेब्स तक से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इस फिल्म की कहानी एक भारतीय फौजी कबीर (ऋतिक रोशन) पर आधारित है। जो एक स्पेशल एजेंट के रूप में काम करता है। फिल्म में दिखाया है कि किस तरह से बाद में ऋतिक किस तरह एक बुरा इंसान बन जाता है और स्पेशल एजेंट की जगह खालिद (टाइगर श्रॉफ) लेते है।  आइए जानते हैं सेलेब्स को फिल्म कैसी लगी।













वॉर मूवी में क्या है स्पेशल

53 सेकंड में ही आपको साफ हो जाएगा कि फिल्म में टागइर और ऋतिक एक दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं। इसमें दोनों के जबरदस्त बाइक और कार एक्शन भी दिखने को मिलने वाले है। वहीं टीजर में वाणी कपूर 2 सेकंड के लिए महज दिख रही हैं।

बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं।  इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यश राज फिल्म्स तले प्रोड्यूस किया है।  फिल्म वॉर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर रिलीज हो रही है। 

Web Title: war movie review hrithik roshan tiger shroff vaani kapoor film bollywood clebs review-

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे