WAR Expected Box Office Collection Day 1: पहले दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है ऋतिक-टाइगर की 'वॉर', सलमान खान के लिए हो सकती है मुसीबत
By मेघना वर्मा | Updated: October 1, 2019 19:18 IST2019-10-01T19:18:33+5:302019-10-01T19:18:33+5:30
WAR फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यश राज फिल्म्स तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म वॉर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर रिलीज हो रही है।

WAR Expected Box Office Collection Day 1: पहले दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है ऋतिक-टाइगर की 'वॉर', सलमान खान के लिए हो सकती है मुसीबत
टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन जल्द ही एक साथ फिल्म वॉर में नजर आने वाले हैं। फिल्म 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। दोनों स्टार्स इस फिल्म के प्रमोशन में भी लगे हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि पहले ही दिन वॉर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है।
इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला की मानें तो ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है। रमेश ने ट्वीट करके लिखा, 'रितिक और टाइगर की फिल्म वॉर कल सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने की तैयारी में हैं इस गांदी जयंती पर... पहले दिन फिल्म 45 से 50 करोड़ रूपये कमा सकती हैं।'
वहीं बता दें इस साल की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है सलमान खान ने जिसने पहले दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये फिल्म इस साल की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है। अब बताया जा रहा है कि वॉर इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। अब ये तो कल ही पता चलेगा कि ऋतिक और टाइगर की ये जोड़ी लोगों को कितनी पसंद आती है।
. @iHrithik - @iTIGERSHROFF 's #WAR is all set to open 2019's Biggest Hindi Opener tomorrow.. #GandhiJayanti Holiday..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 1, 2019
Expected to do ₹ 45 to ₹ 50 Crs Nett.. Day 1.. All-India
कैसा है वॉर मूवी का ट्रेलर
कुछ दिनों पहले फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया गया था। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। दोनों दमदार लुक में धांसू एक्शन सीन्स करते दिख रहे हैं। ट्रेलर में कई फाइट सीन को बहुत खूबसूरत तरीके से डाला गया है।
वॉर मूवी में क्या है स्पेशल
53 सेकंड में ही आपको साफ हो जाएगा कि फिल्म में टागइर और ऋतिक एक दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं। इसमें दोनों के जबरदस्त बाइक और कार एक्शन भी दिखने को मिलने वाले है। वहीं टीजर में वाणी कपूर 2 सेकंड के लिए महज दिख रही हैं।
बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यश राज फिल्म्स तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म वॉर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर रिलीज हो रही है।