ऐश्वर्या राय सहित बच्चन परिवार के लिए विवेक ओबेरॉय ने मांगी दुआ, सोशल मीडिया पर छाया ट्वीट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 13, 2020 08:56 IST2020-07-13T08:47:53+5:302020-07-13T08:56:59+5:30
विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट करके बच्चन परिवार के जल्द से ठीक होने की दुआ की है। विवेक का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है।

बच्चन परिवार के लिए विवेक ओबेरॉय ने किया ट्वीट (फाइल फोटो)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं, जया बच्चन की कोरोना नेगेटिव हैं। ऐसे में बच्चन परिवार के जल्द से जल्द ठीक होने की हर कोई दुआ कर रहा है।
सोशल मीडिया पर सितारों और फैंस ने ऐश्वर्या राय के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी ऐश्वर्या राय और उनके परिवार के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या से जुड़ी एक खबर साझा की।
विवेक ने फिल्म फेयर की खबर को ट्विटर पर शेयर किया है। विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'परिवार की सलामती और जल्द ठीक होने के लिए हमारी प्रार्थना।' विवेक का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं।
Our prayers for the well being and quick recovery of the family🙏 https://t.co/23BEckqTLa
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 12, 2020
, जया बच्चन के अलावा श्वेता बच्चन नंदा और उनके दोनों बच्चों अगस्तया नंदा व नव्या नवेली नंदा की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। हालांकि, ऐश्वर्या और आराध्या की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्चन परिवार की चिंताएं एक बार फिर बढ़ गई हैं। बता दें, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। दोनों में बीमारी के हल्के लक्षण थे और उन्होंने संक्रमण का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था। दोनों नानावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, बीएमसी की एक टीम ने बच्चन परिवार के बंगले जलसा को पूरी तरह सैनिटाइज कर दिया है। मालूम हो, खुद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बिग बी और अभिषेक ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की थी। अमिताभ ने ट्वीट किया था, 'जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।'