रिटायरमेंट के बाद कनाडा शिफ्ट होना चाहते हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार, टोरटों की जमीन किया खुलासा

By मेघना वर्मा | Published: May 4, 2019 11:33 AM2019-05-04T11:33:35+5:302019-05-04T11:34:12+5:30

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया था। जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने वोट किया था।

viral video of akshay kumar said that he will settle in canada after retirement | रिटायरमेंट के बाद कनाडा शिफ्ट होना चाहते हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार, टोरटों की जमीन किया खुलासा

रिटायरमेंट के बाद कनाडा शिफ्ट होना चाहते हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार, टोरटों की जमीन किया खुलासा

अक्षय कुमार इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। लोकसभा चुनाव में वोट ना डाल पाने की वजह से अक्षय कुमार को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। जिसपर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने अपनी बातें कह दी हैं। अक्षय ने कबूला है कि हां उनके पास कनाडा का पासपोर्ट हैं मगर वो सात साल से कनाडा गए नहीं हैं। 

अब हाल ही में अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अक्षय कुमार किसी कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि रिटायर होने के बाद वो कनाडा वापिस आना चाहते हैं। अक्षय कुमार के इस पुराने वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है। 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं कि- 'मैं आप सभी को बता दूं कि ये मेरा घर है। टोरोंटो मेरा घर है। मैं इंडस्ट्री से रिटायर होने के बाद मैं कनाडा में शिफ्ट हो जाऊंगा और यही पर रहूंगा।' अब नागरिका के बाद लोगों ने अक्षय को इस वीडियो के लिए घेरना शुरु कर दिया है। 



 

कल दिया ट्रोलर्स

अक्षय कुमार ने शुक्रवार को  ट्वीट करके कहा है, 'मुझे समझ नहीं आता मेरी नागरिकता को लेकर लोगों को इतनी उत्सुकता और नेगेटिविटी क्यों भरी है। मैंने लोगों से कभी नहीं छुपाया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। ये भी कभी नहीं छुपाया कि मैं पिछले सात सालों से कनाडा नहीं गया हूं। मैंने इंडिया में ही काम किया है और यहां के सारे टैक्स ईमानदारी से भरे हैं। इतने सालों में मुझे किसी को भी अपने देश से प्यार करने के लिए प्रूफ या सबूत देने की जरूरत नहीं है।'



 

अक्षय ने आगे लिखा, 'मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मेरी नागरिकता की बातों को गलत ओर ले जाया जा रहा है। एक ऐसी ओर जो पर्सनल है, लीगल है और नॉन-पॉलिटिकल है। आखिर में मैं हमेशा देश के लिए छोटे-छोटे रूप में वो किया है जो देश को और स्ट्रॉग बना रहा है।' 

अक्षय के इस ट्वीट के बाद उनके ट्रोलर्स को जवाब मिल ही गया होगा जो लगातार उनके वोट ना करने को मुद्दा बनाए बैठे हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया था। जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने वोट किया था। मगर पोलिंग बूथ पर जब देर शाम तक भी अक्षय कुमार नहीं दिखे तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। 

Web Title: viral video of akshay kumar said that he will settle in canada after retirement

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे