वीर दास और सुजैन खान कोरोना से संक्रमित, कॉमेडियन ने कहा- पिछले महीने सिर्फ 2 लोगों से मिला

By अनिल शर्मा | Updated: January 11, 2022 12:26 IST2022-01-11T12:00:38+5:302022-01-11T12:26:41+5:30

मंगलवार को सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि वह कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं। उधर कॉमेडियन वीर दास ने भी खुद के संक्रमित होने की सूचना सोशल मीडिया पर दी है।

Vir Das and Sussanne Khan tested covid positive said met only 2 people last month | वीर दास और सुजैन खान कोरोना से संक्रमित, कॉमेडियन ने कहा- पिछले महीने सिर्फ 2 लोगों से मिला

वीर दास और सुजैन खान कोरोना से संक्रमित, कॉमेडियन ने कहा- पिछले महीने सिर्फ 2 लोगों से मिला

Highlightsसुजैन खान ने बताया कि कल रात उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैकॉमेडियन वीर दास ने भी बताया कि वह पिछले महीने 2 लोगों के संपर्क में आए थे

मुंबईः कोरोना को लेकर महाराष्ट्र की हालत खराब है। राज्य के कई शहरों में कोविड-19 सहित ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। कई फिल्मी हस्तियां कोविड से पीड़ित हैं। इस बीच कॉमेडियन वीर दास और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने कोरोना से संक्रमित होने की सूचना दी है।

मंगलवार की सुबह सुजैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए अपने पॉजिटिव होने की खबर दी है। उन्होंने लिखा, "कोरोना को 2 साल तक चकमा देने के बाद, 2022 में चल रही तीसरी लहर के दौरान जिद्दी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने आखिरकार मेरी प्रतिरक्षा प्रणाली में घुसपैठ कर ली है। कल रात मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कृपया सुरक्षित रहें और पूरी लगन से अपना ख्याल रखें। यह एक वैरिएंट बहुत संक्रामक है। 

इसके साथ ही स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास ने भी सोमवार को अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वीर दास ने इंस्टाग्राम पर खुद के संक्रमित होने की सूचना देते हुए लिखा, "ठीक है। मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्के लक्षण जैसे दर्द और गले में खराश हैं। घर में आइसोलेट हूं। पिछले महीने केवल दो अन्य लोगों के संपर्क में आया हूं और शुक्र है कि उन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

वीर दास ने नोट में आगे लिखा है कि 'अब मैं एक कमरे में हूं। मेरे पास तीन तकिए और एक रजाई है। मैं इसकी कढ़ाई पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं। इसमें कितना समय लगता है, इस पर निर्भर करते हुए कि मैं 6 तकिए, या 2 रजाई पर कढ़ाई कर सकता हूं। अगर मैं बाजार के हिसाब से देखूं, तो मैं तकिए से ज्यादा अच्छा मार्केट रजाई को होगा। लगभग सभी के पास एक तकिया होता है जिसे वे पसंद करते हैं। हर किसी के पास अच्छी रजाई नहीं होती। इसके अलावा ... नए तकिए ओवररेटेड हैं। पुराने तकिए, वे आपको और आपके पूरे शरीर को जानते हैं। आखिर में कॉमेडियन ने लिखा, इन सबका मकसद है मास्क पहनना और हौसला बढ़ाना। आशा है कि आप और आपका परिवार सुरक्षित है।

वीर दास के पोस्ट पर सोफी चौधरी ने कमेंट किया, ‘उम्मीद है जल्द ठीक हो जाओगे।‘ वहीं सोनी राजदान ने कमेंट किया,  उफ्फ, यह तुम्हें कैसे हुआ अगर तुम किसी से मिले नहीं? जल्दी ठीक हो जाओ।‘

Web Title: Vir Das and Sussanne Khan tested covid positive said met only 2 people last month

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे