साउथ के सुपर स्टार विजय चंद्रशेखर का चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। विजय इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। विजय ने अपनी आगामी फिल्म बिगिल के लिए खास काम किया है। एक्टर ने 400 लोगों की क्रू टीम को सोने की अंगूठियां गिफ्ट की हैं।
खास बात ये है कि इन अंगूठियों पर लिखा है कि बिगिल। 13 अगस्त को इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। इस कारण से उन्होंने गोल्ड की रिंग देकर सभी को सरप्राइज दिया है।खबरों की मानें तो विजय ने फिल्म की टीम को शुक्रिया अदा करने के लिए उन्हें इस तोहफे को देने का फैसला किया।
बिगिल में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। 18 साल की उम्र से विजय साउथ की फिल्मों में काम कर रहे हैं। विजय एक्शन और ड्रामा हर तरह की फिल्म में काम करते हैं।