विद्युत ने बताया अपनी शादी का प्लान, 100 लोगों के साथ करेंगे ये काम

By वैशाली कुमारी | Updated: October 10, 2021 19:16 IST2021-10-10T19:13:59+5:302021-10-10T19:16:09+5:30

विद्युत को कमांडो फिल्म से पहचान मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इसकी अगली सीरीज में काम करने के साथ दूसरी फिल्मों में भी अपनी कलाकारी की छाप छोड़ी। 

Vidyut jammwal told his wedding plan | विद्युत ने बताया अपनी शादी का प्लान, 100 लोगों के साथ करेंगे ये काम

विद्युत जामवाल

Highlightsविद्युत ने बताया कि वो चाहते हैं कि उनकी शादी में 100 मेहमानों के साथ वो स्काईडाइविंग करेंनंदिता महतानी के साथ विद्युत लेंगे सात फेरे 

विद्युत जामवाल को इंडस्ट्री में एक्टिंग से ज्यादा उनके शानदार और हैरतअंगेज एक्शन के लिए जाना जाता है। विद्युत को कमांडो फिल्म से पहचान मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इसकी अगली सीरीज में काम करने के साथ दूसरी फिल्मों में भी अपनी कलाकारी की छाप छोड़ी। 

रील की दुनियां से हटकर विद्युत अपनी रियल जिंदगी में तूफानी काम करते रहते हैं, उसी का एक नज़ारा विद्युत कि शादी में भी दिखने वाला है। विद्युत का शादी वाला प्लान सुनकर उनके बारातियों के तो होश ही उड़ चुके हैं। क्या है उनका प्लान ये जानेंगे लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए की कौन है उनकी होने वाली मिस लाइफ पार्टनर जिनके साथ विद्युत सात फेरे लेने वाले हैं।

खुदा हाफिज जैसी बड़े बजट की फिल्म में लीड रोल निभाने वाले विद्युत अब हॉलीवुड का रुख कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड के कई नामी डायरेक्टर्स के साथ फोटोज शेयर की थी, जिसके बाद उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी।

विद्युत ने अपनी शादी को लेकर कहा है कि ये आमतौर पर होने वाला शादी समारोह नहीं होगा बल्कि उनके दिमाग में शादी को यादगार और खास बनाने के लिए एक बेहतरीन आइडिया है।

विद्युत जामवाल ने पिछले महीने नंदिता महतानी के साथ सगाई की है। सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर के उन्होने इसकी जानकारी दी और अपने शादी को लेकर भी कई खुलासे किए। विद्युत के अनुसार वे अपनी शादी को काफी यादगार बनाना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने काफी प्लैनिंग भी कर रखी है।

शादी में करेंगे स्काईडाइविंग

विद्युत ने बताया कि वो चाहते हैं कि उनकी शादी में 100 मेहमानों के साथ वो स्काईडाइविंग करें, इससे वो अपनी शादी को सभी के लिए यादगार बना सकेंगे। हालांकि ऐसा होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन ये तो मानना पड़ेगा कि विद्युत का प्लान वाकई जबरदस्त है।

कौन हैं नंदिता महतानी, जिनके साथ विद्युत लेंगे सात फेरे 

नंदिता महतानी की पहले भी शादी हो चुकी है, वो करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की पहली पत्नी है। अब विद्युत जामवाल संग अपने रिश्ते को लेकर वो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। नंदिता महतानी स्टाइलिस्ट हैं और वो फिलहाल विराट कोहली के साथ लंबे अरसे से जुड़ी हैं। विराट की स्टाइलिंग का जिम्मा नंदिता महतानी के कंधों पर ही है।

फिलहाल विद्युत और नंदिता अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं।

Web Title: Vidyut jammwal told his wedding plan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे