नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अचनाक पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक लड़की मशहूर हो गई। दरअसल, समदिप्ता मुखर्जी नाम की इस लड़की ने भारतीय स्वरों में वुल्फगैंग एमडियस मोजार्ट की कंपोज की गई सिम्फनी 40वीं को गाकर एक बेहद शानदार उपलब्धि अपने नाम किया है।
इससे पहले किसी भारतीय ने समदिप्ता की तरह मोजार्ट की सिम्फनी को भारतीय संगीत के तर्ज पर स्वर नहीं दिया था।
अब समदिप्ता मुखर्जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने समदिप्ता के वीडियो को ट्वीट कर कहा कि इस भारतीय लड़की ने अस्ट्रियन संगीतकार मोजार्ट की 40वीं सिम्फनी को भारतीय सरगम में काफी बेहतरीन तरह से गया है। उन्होंने कहा कि मैं इस लड़की को आशीर्वाद देती हूं कि ये लड़की आगे चलकर एक अच्छी गायिका बने।
क्या है पूरा मामला-
बता दें कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक लड़की की सोशल मीडिया पर प्रशंसा की जा रही है क्योंकि उसने भारतीय शास्त्रीय संगीत का उपयोग करते हुए मोजार्ट की 40वीं सिम्फनी गाने का वीडियो बनाया था।
यह रचना मोजार्ट ने 1788 में बनाई गई थी, और इसे मोजार्ट के सबसे जटिल रचना में से एक माना जाता है। मुखर्जी ने 21 जून को विश्व संगीत दिवस के अवसर पर अपने फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट किया।